Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

मुफ्त मेडिकल कैम्प में 26 का इलाज

 बाजपट्टी : रायपुर बाजार स्थित तृप्ति फार्मेसी में जनरल फिजिशियन डॉक्टर केशव कुमार के द्वारा मुफ्त मेडिकल शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. यह शिविर अखंड ज्योति विद्या ट्रस्ट के सहयोग से लगाई गई. जिसमें 26 लोगों को मुफ्त चिकित्सीय सलाह दी गई.



 डॉ कुमार ने बताया कि जहां सभी का ध्यान कोविड-19 महामारी पर केंद्रित है. वहीं इस महामारी से बाहर भी कई ऐसे मरीज हैं जिनका इलाज सही समय पर एवं सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. ऐसे मरीजों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक रविवार को इस शिविर का आयोजन किया जाएगा. बनगांव के छठिया देवी, जानकी महतो, संधवारा के अरविंद कुमार, बाजितपुर के पार्वती देवी, डुमरा के कृष्ना कुमारी, आशा कुमारी, नानपुर से  किरण कुमारी, रायपुर से बैजू साह सहित अनेको लोग उपस्थित हुए।


Bajpatti: Free medical camp was organized by General Physician Dr Keshav Kumar at Tripti Pharmacy in Raipur market on Sunday, 26 people were given free medical advice. Dr Kumar told that where everyone's attention is focused on the Kovid-19 epidemic. Many people including Chhathiya Devi, Janki Mahato, Arvind Kumar of Sandhwara, Parvati Devi of Bajitpur, Krishna Kumari of Dumra, Asha Kumari, Kiran Kumari from Nanpur, Baiju Sah from Raipur were present.

Post a Comment

0 Comments