Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

पुलिस द्वारा की गयी लाठीचार्ज के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया.

पुलिस द्वारा की गयी लाठीचार्ज के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया.



सीतामढ़ी : सुरसंड. बकरी द्वारा माड़ पी जाने को लेकर थाना क्षेत्र के राधाउर गांव में शुक्रवार को दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी एक किशोर की मौत शनिवार को स्थानीय एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान हो गयी. मृत रौशन कुमार दास (14 वर्ष) राधाउर वार्ड संख्या 12 निवासी किरण दास का पुत्र था. जबकि गंभीर रूप से जख्मी मृतक के दो भाइयों में क्रमशः जितेंद्र कुमार दास व गुड्डू कुमार दास का इलाज सीतामढ़ी के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. मौत की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने राधाउर गांव में स्थित ग्रामीण सड़क पर टायर जलाकर यातायात अवरुद्ध करते हुए जमकर बवाल किया. सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार, थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद, अनि केदारनाथ प्रसाद व सअनि सुभाष प्रसाद पुलिस बल के साथ जामस्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटना में शामिल सजन दास को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार हुए सजन दास को ग्रामीणों के हवाले करने की मांग करते हुए लोगों ने पुलिस गाड़ी पर पेट्रौल छिड़ककर आग लगा दी. किंतु पुलिस पदाधिकारियों की तत्परता के चलते गाड़ी जलने से बच गयी. स्थिति अनियंत्रित होते देख पुपरी के एसडीपीओ सह एएसपी प्रमोद कुमार यादव, भिट्ठा ओपी के अलावा बेला, परिहार, बथनाहा व बाजपट्टी थाना की पुलिस महिला कांस्टेबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव भी किया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि शुक्रवार की रात पुलिस ने घटना में शामिल पवन दास को गिरफ्तार कर ले गयी थी, जिसे फिर बाद में छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार मृत किशोर के पिता किरण दास, सजन दास व पवन दास तीनों आपस में सहोदर भाई हैं. मृतक के बकरी द्वारा माड़ पी जाने को लेकर सजन दास व पवन दास ने मृत किशोर समेत उसके दो सहोदर भाइयों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. मृतक का पिता मजदूरी करने परदेस गया हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.

Post a Comment

0 Comments