नि:शुल्क बाल रोग शिविर में 500 से अधिक बच्चों की हुई जाँच, दवा वितरण किया गया।
डुमरा प्रखंड के मिर्ज़ापुर में सीतामढ़ी संघर्ष समिति, डॉक्टर कफील खान, इंसाफ मंच और मुजफ्फरपुर हाॅस्पीटल की ओर से नि:शुल्क जांच शिविर किया गया आयोजित
सीतामढ़ी। मो अरमान अली
डॉक्टर्स ऑन रोड (डॉक्टर आपके द्वार ) के 75 वें दिन डॉ कफ़ील खान मिशन स्माइल फ़ाउंडेशन, सीतामढ़ी संघर्ष समिति, इंसाफ़ मंच तथा मुजफ्फरपुर हॉस्पिटल के सौजन्य से डुमरा प्रखंड के मिर्जापुर स्थित मदरसा मदीनतुल मारिफ के प्रांगण में निःशुल्क बाल रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 500 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कफील खान ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। मेडिकल कैम्प के मुख्य आयोजक सह सीतामढ़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने कहा कि कोरोना और एईएस बुखार से बेहाल उत्तर बिहार के बच्चों के लिए डॉ. कफील खान उम्मीद बनकर आए हैं। हम उनके शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमारे आग्रह पर सीतामढ़ी जिले में मेडिकल कैम्प आयोजित किया और सैकड़ों मासूम बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
मेडिकल कैम्प को सफल बनाने में डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. अरशद अंजुम, डॉ. अजहर, ज़फ़र आजम उपाध्यक्ष इंसाफ मंच बिहार, मुफ़्ती मो.फ़ैयाज़, तुफ़ैल अहमद, अफ़रोज़ आलम, रंजीत कुमार, शमशेर खान, नेयाज सिद्दीकी, संजय सिंह आदि का अहम योगदान रहा।
0 Comments