Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बढ़ती महंगाई को ले विरोध प्रदर्शन - कांग्रेस

बढ़ती महंगाई को लेकर सायकल रैली - 




पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की बेतहाशा बढ़ती कीमतों और महंगाई के विरोध में परिहार विधानसभा युवा कांग्रेस ने गुरुवार को साइकिल रैली का आयोजन किया। सीतामढ़ी युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने रैली का नेतृत्व किया। साइकिल रैली परवाहा, नोनाही पटिया टोला होते हुए परिहार चौक पहुंच कर संपन्न हुई।


इस मौके पर सीतामढ़ी युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं। रोज़मर्रा की चीजें बेतहाशा महंगी हो गई है। किसानों द्वारा उपजाई गई फसलों का उचित कीमत नहीं मिल रहा है। कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से बेरोजगारी और भुखमरी बढ़ी है। मोदी सरकार चंद उद्योगपतियों की सरकार है और मोदी जी आम आदमी की जेब पर डांका डालकर अपने मित्र पूंजीपतियों की तिजोरी भरने में व्यस्त हैं।


साइकिल रैली में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल गफूर अंसारी, परिहार युवा कांग्रेस सचिव मो.अज़हरुद्दीन, संजीव झा, सुधीर कुमार, मो.मेराज, इरफान आलम, खुर्शीद शाफी, संजय सिंह, दिनेश लाल, बाबुल कुशवाहा, सद्दाम हुसैन, मो.इफ्तेखार, अफ़रोज़ अंसारी, मो.एहसानुल, मो.असगर, बिलट महतो, मो. सलाउद्दीन, अशरफुल्लाह, डॉ. फखरुल हसन, जुबैर आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments