डीएम सुनील कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर कालाजार नियंत्रण को लेकर छिड़काव कार्यक्रम का किया शुभारम्भ।
56 टीम द्वारा 158 चिन्हित गाँवो में दो लाख एक हजार छब्बीस घरों में किया जाएगा छिडकाव।
छिड़काव दल लोगो को कोरोना टीकाकरण को लेकर भी करेगी जागरूक।
मो अरमान अली
सीतामढ़ी।डीएम सुनील कुमार यादव ने जिला भिबीडी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर कालाजार नियंत्रण को लेकर छिड़काव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इसके पूर्व जिलाधिकारी ने
जिला भी बी डी नियंत्रण पदाधिकारी ,डा रवीन्द्र कुमार यादव से जिला मे कालाजार की स्थिति एवं छिड़काव की तैयारी के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। डॉ रबिन्द्र यादव ने बताया कि सीतामढी ने कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य ( प्रखंड स्तर पर प्रति दस हजारकी आबादी पर एक से कम मरीज) को वर्ष 2018 मे ही प्राप्त कर लिया है और अब हम शून्य कालाजार की स्थिति प्राप्त करने की ओर बढ़ रहे हैं।
वर्ष 2011 मे जिला मे जहाँ 1299 कालाजार के रोगी प्रतिवेदित हुए थे वहीं 2020 मे मात्र 61 मरीज प्रतिवेदित हुए । 2020 मे जनवरी से जून तक 48 मरीज थे वहीं 2021 मे समान अवधि मे मात्र 20 मरीज मिले जिनका ईलाज सफलता पूर्वक किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आज से प्रारम्भ होने वाले द्वितीय चक्र हेतु 158 कालाजार प्रभावित गाँवों के दो लाख एक हजार सात सौ छब्बीस घरों को लक्षित किया गया है ,जिसके लिए 56 दलों का गठन किया गया है ।छिड़काव का पूर्ण ब्यौरा संधारित करने हेतु प्रिंटेड रजिस्टर दिया गया है जिसका अनावरण भी उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी,सिविल सर्जन,ए सी एम ओ,डी भी बी डी सी ओ ,डी पी एम , तथा केयर इण्डिया के टीम लीडर द्वारा किया गया।
ये सभी छिड़काव कर्मी कोविड से बचाव का टीका लिए हुए हैं और ये गाँवो मे लोगो को टीका के लिए भी प्रेरित करेंगे।
वे छिड़काव के दौरान घर घर संभावित कालाजार एवं पी के डी एल के मरीजों को भी खोजेगे एवं डेंगू- चिकुनगुनिया,मस्तिष्क ज्वर आदि के बारे मे भी जागरूक करेंगे।
जिला पदाधिकारी ने कालालाजार नियंत्रण मे अच्छी उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी एवं छिड़काव कर्मियों को शत प्रतिशत गुणवत्ता पूर्ण छिड़काव करने का निदेश दिया।साथ ही प्रखंड से जिला तक सभी को सतत पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने हेतु निदेश दिए। उन्होंने कहा जिला मे कालाजार के मरीजों की संख्या घटाकर हर हाल में शून्य करना है। उन्होंने निर्देश दिया कि आशा ,आँगनबड़ी सेविका,जीविका आदि द्वारा लोगों को जागरूक करने को लेकर अभियान करते रहे। उन्होंने इस कार्य मे लगे सभी सम्बन्धित कर्मियों को ससमय भुगतान सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा जागरूकता अभियान हेतु "कालाजार उन्मूलन रथ" को हरी झंडी दिखा ,रवाना भी किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा सुरेश चनेद्र लाल ,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी,डा जनार्दन प्रसाद यादव,डुमरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा धनंजय कुमार ,डीपीएम,असीत रंजन, डी सी एम, समरेन्द्र कुमार, भी डी सी ओ ,प्रिंस कुमार ,केयर ईण्डिया के मानस कुमार एवं जूही कुमारी,पी सी आई के संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
0 Comments