अशोक स्तंभ वाला 10 रुपए का एक नोट बना सकता है आपको मालामाल, जानें कितनी मिलेगी कीमत
नई दिल्ली: रुपए का ये पुराना नोट ब्रिटिश राज के दौरान जारी किया गया था, इस पर शेर के मुंह की आकृति थी
नई दिल्ली। आज के जमाने में भले ही 10 रुपए के नोट की वैल्यू खत्म-सी हो गई हो। क्योंकि इसमें जरूरत का सामान नहीं आ सकता है, लेकिन यही एक नोट आपको मालामाल बना सकता है। दरअसल कई ई-कॉमर्स साइट्स पर 10 रुपए के पुराने नोट (10 Rupees Old Note) की काफी डिमांड है। अशोक स्तंभ वाले पुराने 10 रुपए के नोट को काफी दुर्लभ
(Rare Currency) माना जाता है। इस एक नोट को बेचकर आप 25 से 30 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। इतना ही नहीं एक साथ कई नोट बेचने पर आप इस दिवाली लखपति भी बन सकते हैं।
0 Comments