Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

आशा व एएनएम की ट्रेनिंग- यूनिसेफ

 

यूनिसेफ व सीएचसी द्वारा एएनएम व आशा को दी गई ट्रेनिंग





बाजपट्टी : मंगलवार को बिहार सेवा समिति पार्टनर यूनिसेफ के द्वारा बाढ़ व करोना से बचाव के लिए सीएचसी बाजपट्टी में एएनएम व आशा का प्रशिक्षण किया गया. जिसमे कोविड 19 के साथ साथ बाढ़ जैसी दोहरी आपदा से मुकबला करना होगा. कोविड़ जांच सघन टीकाकरण कार्य एवं समुदाय स्तर पर कोरोना संबंधित पुख्ता बाढ़ पूर्व तैयारी नहीं होने पर बाढ़ आपदा होने पर संक्रमण के फैलाव होने को संभावना बाढ़ सकती है. इसी उद्देश्य से समाज के अंतिम छोर पर आवासीय व्यक्ति को जागरूक सह पूर्व तैयारी हेतु यूनिसेफ पार्टनर बिहार सेवा समिति एवं जिला प्रशासन सीतामढ़ी के सहयोग से संचालित कोविड वेव टू रेस्पॉन्स, बाढ़ पूर्व तैयारी एवं प्रतिउत्तर कार्यक्रम के तहत कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन , कोविड जांच एवं टीकाकरण, कोविड संदर्भित बाढ़ पूर्व तैयारी कुपोषण एवं बाल सुरक्षा विषय पर जागरूकता किया गया.

इस  अवसर पर जिला समन्वयक गौरव श्रीवास्तव, ब्लॉक समन्वयक वीरेंद्र कुमार,  सुरक्षा प्रहरी मुकेश झा, प्रभारी  व ब्लॉक हैल्थ मैनेज़र उपस्थित रहे.

Post a Comment

0 Comments