Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

राजद द्वारा आयोजित कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समीक्षात्मक बैठक

राजद द्वारा आयोजित कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समीक्षात्मक  बैठक

 



मो. अरमान अली


सीतामढ़ी। पूर्व सांसद अर्जुन राय के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में राजद नेताओं ने बढ़ती महंगाई और बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ सीतामढ़ी जिला राजद द्वारा 18 एवं 19 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि राजद गरीबों की पार्टी है। आज पूरा देश बढ़ती महंगाई और बेतहाशा मूल्य वृद्धि से त्रस्त है।



 महंगाई के मार झेलती जनता को केंद्र और राज्य दोनों सरकारें ठगने के काम कर रही है। इस अवसर पर विधायक मुकेश यादव, संजय गुप्ता ने कहा कि जनता पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के महंगाई से त्रस्त है। रोज़मर्रा के चीजें महंगी हो गई है। राजद जिलाध्यक्ष मो शफिक खान ने कहा 18 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय पर और 19 जुलाई को जिला मुख्यालय पर शंकर चौंक स्थित कर्पूरी प्रतिमा से अम्बेडकर स्थल तक पैदल मार्च किया जाएगा और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को पुतला दहन किया जाएगा । इस अवसर पर उपस्थित पूर्व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा,राजद के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार, युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष मो जलालुद्दीन खान, लालू प्रसाद यादव, उपेंद्र विद्रोही, घनश्याम कुमार, अमर कुमार, सीमा गुप्ता, गणेश गुप्ता, संजय कुमार, अरविंद कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments