अफवाह से रहे दूर, आपसी सौहार्द में मनायें बकरीद: डीएम
कोरोना गाईडलान का पालन करते हुए बकरीद मनायें: एसपी
मो अरमान अली
सीतामढ़ी। आगामी 21 जुलाई को मुस्लिम समुदाय के पर्व ईद उल अजहा (बकरीद) को लेकर सोनबरसा प्रखंड भुतही स्थित मध्य विधालय में डीएम सुनील कुमार यादव के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम सुनील कुमार ने कहा कि आपसी सौहार्द के साथ ईद उल अजहा का त्योहार मनायें। कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए हर्ष उल्लास के साथ त्योहार मनायें। ईदगाह एवं मस्जिद में ईद की नमाज नहीं अदा करें, बल्कि घरों में नमाज अदा करें। भीड़ भाड से परहेज करे। कोरोना से जिंदगी बचाना जरूरी है। घर में ही त्योहार मनाये। बैठक में जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवियो को बुलाया गया है ताकि वह समाज में जागरूकता फैला सकें। घर में नमाज अदा करने के लिए मस्जिद से ऐलान कराया जाय। माहौल शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण रहे। बुद्धिजिवी और समाज के लोग को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। शांति बनाये रखने की आप लोगों की जवाबदेही है। कोई परेशानी हो तो प्रशासन को सूचित करें। अफवाह से दूर रहें। मोबाइल पर आये गलत मैसेज को दूसरो को न भेंजा। कुछ शरारती तत्व वाट्सएप, फेसबुक एवं ट्यूटर से गलत मैसेज भेज अफवाह फैलाते है,वैसे असामाजिक तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है। सामाजिक सदभावना एवं सम्प्रदायिक सौहार्द्र बना रहना चाहिए। एसपी हरि किशोर राय ने संबोधित करते हुए कहा कि ईद उल अजहा का त्योहार है। सबों को सचेत रहना है और सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोरोना को लेकर धार्मिक स्थलों ईदगाह एवं मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा करने की मनाही है। बकरीद के अवसर पर घर पर नमाज अदा करें। नवयुवक एवं बुद्धिजिवि को अगर सचेत है तो वहां कुछ नही होता। प्रशासन आपके सहयोग के लिए तत्पर है। अफवाह से दूर रहे। सामाजिक सदभाव अफवाह फैलाने के कारण ही बिगाड़ता है। आप सावधान और सचेत रहेंगे तो सामाजिक सदभावना बना रहेगा। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक है। जिन लोगों ने टीका नही लिया है,वह जरूर टीका ले लें। आमजनों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लेने के लिए प्रेरित करें। डीएम एसपी ने ईद उल अजहा की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाऐ दी। भुतही मुखिया मनोज कुमार ने डीएम,एसपी,एसडीओ, डीएसपी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। वहीं डीएम एसपी ने बैठक में मौजूद लोगों से कोई समस्या है तो रखने की बात कही। मुखिया मनोज कुमार ने जर्जर भुतही लोहखर पथ की ओर ध्यान आकृष्ट कराया एवं चिरैया मोर के समीप जाम नाली की उगाही की बात कही। डीएम सुनील कुमार ने त्वरित कारवाई करते हुए मौके पर मौजूद बीडीओ को आदेश दिया। बैठक के बाद बीडीओ द्वारा जेसीबी मंगा उगाही भी कराया जा रहा है। मधेसरा मुखिया सदरे आलम खान ने ईद उल अजहा के नमाज को लेकर माइनिंग कराने की बात कही। कचोर मुखिया मुन्ना मिश्रा ने तीन बच्चे की तीन वर्ष पुर्व हुई मौत पर आपदा विभाग से राशि नही मिलने की बात कही। सरपंच जहांगीर अहमद खान एवं नसीम अहमद खान ने फतहपुर सरवरपुर के बीच टूटे सडक की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक मे मौजूद जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य ने आपसी सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाये जाने को लेकर प्रशासन को आश्वाशन दिया। बैठक में एसडीओ सदर राकेश कुमार,डीएसपी रामा कांत उपाध्याय, बीडीओ ओम प्रकाश, सीओ अशोक कुमार, थाना अध्यक्ष गौरी शंकर बैठा, मनरेगा पीओ, डा कासिम, मोहम्मद हुसैन, सामाजिक कार्यकता मो कमर अख्तर, समाजसेवी उपेंद्र पासवान,पसस पति अशोक कुमार, दीपक कुमार, राजीव कुमार, शंकर साह,ईजराईल साह,सीताराम ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे।
0 Comments