दो पक्षों में मारपीट को ले गिरफ्तारी को ले थाने की घेरा बंदी - बाजपट्टी
बाजपट्टी: स्थानीय थाना पर थाना क्षेत्र के भीखा गांव से आए करीब 50 से अधिक महिला पुरुषों ने शुक्रवार की दोपहर थाने का घेराव किया. इसका मुख्य विषय यह बताया जा रहा है कि गुरुवार को भीखा टोला पर मक्केश्वर एवं देवेंद्र पंडित के बीच पूर्व से चल रहे विवाद में मारपीट हुआ. जिसको लेकर दोनों पक्ष पुलिस के पास पहुंची और अपना अपना आवेदन दिया.
- थाने पर मौजूद है घेराबंदी करने वाले लोगों का कहना है कि शुक्रवार को पुलिस ने मक्केश्वर राय के तरफ से बटोही पंडित, सतराम व पतिराम को थाने पर अपना कागज जमा करने आए. जब उन लोगों ने थाने पर अपना कागज जमा किया. तभी उन्हें हिरासत में ले लिया गया. यह घेराव करने आये लोगों का कहना था.
-बहर हाल घेराव करने और दबाव बनाने पर देवेंद्र पंडित के पक्ष से नामजद रविंद्र पंडित को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके बाद मामला शांत हुआ.
- इसको ले स्थानीय थाने में एक पक्ष के तरफ से मरनी देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए ग्यारह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. वहीं दूसरी तरफ से दिए गए आवेदन मैं मक्केश्वर पंडित ने रविंद्र पंडित, देवेंद्र पंडित, रेखा देवी सहित सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. घटना का अनुसंधान एसआई प्रेमजीत सिंह कर रहे हैं.
0 Comments