Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बकरीद की तैयारी पूरी बकरीद आज - किन बातों का रखें ख्याल ( पूरी खबर पढ़ें)

 बकरीद की तैयारी पूरी बकरीद आज

सीतामढ़ी- मो अरमान अली 



 ईद-उल-अजहा  (बकरीद) एक पवित्र ऐतिहासिक पर्व है। यह त्योहार पैगम्बर  हजरत इब्राहिम की सुन्नत की अदायगी का नाम है। इस पर्व का मूल संदेश यह है कि एक इंसान अपने रब की रज़ामंदी के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर सकता है। उक्त बातें बकरीद के पूर्व संध्या मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष मो अरमान अली, सचिव मो जफर हाशिम, पूर्व प्राचार्य मौलाना अब्दुल वदूद एवं मुस्लिम सिटीजंस फार एम्पावरमेंट के अध्य्क्ष मो कमर अख्तर ने कही। मौलाना अब्दुल वदुद ने कहा कि

 आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में इस्लाम धर्म साफ तौर पर सामूहिकता से परहेज करने की वकालत करता है। भारत के सभी मुस्लिम उलेमाओं ने कुर्बानी अपनी सहूलियत से करने की वकालत की है और कोविड-19 के  नियमों का पालन करने का आह्वान किया है। ऐसे में हमें भी कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सामुहिक भीड़ से परहेज करना चाहिए। बकरीद की नमाज घर में ही अदा करें।  कुर्बानी कोई दिखावे की चीज नहीं है, यह एक इबादत है, और इस्लाम में इबादत इंसान की पाक नीयत को पूरा करने का नाम है। इसलिए खुले स्थान पर कुर्बानी करने से परहेज करें, कुर्बानी के जानवरों की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने से बचें, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। 

नही दिखी पहले जैसी चहल पहल- कोरोना महामारी को लेकर पहले जैसा उत्साह नही दिखा। लाक डाउन के कारण बकरे की बाजार फीकी रही। बकरे की कीमत में गिरावट दिखी। मुस्लिम समुदाय सेवई, लच्छा की खरीदारी दिखे।

Post a Comment

0 Comments