Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

मुखिया के भाई की हत्या का प्रयास- घायल सीतामढ़ी के सुप्पी की घटना

 सुप्पी में मुखिया के भाई को दबिया से  काटकर किया लहूलुहान



सीतामढ़ी/सुप्पी. जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के नरहा गांव में मंगलवार की रात  कुछ लोगों ने पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार सिंह के भाई रणधीर कुमार सिंह(30 वर्ष) को दबिया से काट कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया. गंभीर रूप से घायल रणधीर को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं. घटना को पूर्व के विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, रणधीर रात्रि तकरीबन नौ बजे खाना खाने के बाद दलान पर सो रहा था. इसी क्रम में चार से पांच अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचकर ताबड़तोड़ दबिया से हमला कर दिया. हमले में हाथ व गर्दन बुरी तरह जख्मी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के बयान लेने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट होगा.


(विज्ञापन - डॉक्टर साहब से चेक अप का नम्बर लगाने के लिए कॉल कीजिये 9934145281) 

Post a Comment

0 Comments