Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

भारत नेपाल बॉर्डर बैरगनिया की तरफ से सुबह 9:00 से रात के 9:00 बजे तक खोल दिया गया है खुशखबरी

 भारत नेपाल बॉर्डर बैरगनिया की तरफ से सुबह 9:00 से रात के 9:00 बजे तक खोल दिया गया है खुशखबरी 



बैरगनिया-गौर मुख्य बॉर्डर को एसएसबी के द्वारा पैदल आने-जाने के लिए खोल दिया गया है। बैरगनिया ,गौर बॉर्डर पर दो भारतीय ट्रक को नेपाल के लोगों के द्वारा रोककर बॉर्डर खोलने की मांग आज अहले सुबह से कर रहे थे।साथ ही भारतीय जनता बार्डर को खोलने के लिए हंगामा कर रहे थे।एसएसबी आवाजाही रोकने के साथ अपने विभाग के वरीय अधिकारियों को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया है। मीडिया कर्मियों ने भी सीतामढ़ी डीएम को भी स्थिति की जानकारी दिया है कि बोर्डर पर तनाव व्याप्त है जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से मुख्य बॉर्डर को शाम तकरीबन 5 बजे खोल दिया गया है। जिसके बाद लोगों मे खुशी देखी गई है ।




 


बैरगनिया एसएसबी 20 वी वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट अमित कुमार सिंह ने बताया है कि विभाग के आला अधिकारी के आदेश पर बॉर्डर को खोल दिया गया है, लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोविड जांच कर आने जाने दिया जा रहा है। हालांकि कब तक सीमा खुली रहेगी यह स्पष्ट नही है। भारत नेपाल सीमा के दोनों तरफ बाढ़ के पानी आ जाने के कारण लोग मुख्य मार्ग का ढूंढ रहें हैं, अन्यथा भारत नेपाल की जनता कमर भर पानी के रास्ते नेपाल जाते रहे है।


एसडीओ सदर राकेश कुमार एवं डीएसपी रमाकांत उपाध्याय सोमवार को बैरगनिया बॉर्डर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया है।इसके दौरान बॉर्डर खुल जाने से लोगों की आवाजाही होते देखी गयी है। बॉर्डर खुल चुकी है अब स्थिति सामान्य है। बॉर्डर खुल जाने से सीमांचल के लोगों ने राहत की सांस ली है।

Post a Comment

0 Comments