बाजपट्टी में बाढ़। में एक वृद्ध डूबा। सुरसंड में रविवार के दो डूबे व्यक्ति को खोजा गया। क्षेत्र में सनसनी।
बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के बसौल वार्ड संख्या दो में एक वरिष्ठ नागरिक मोहम्मद हबीब (करीब 70 वर्ष) पिता स्वर्गीय मोहम्मद लतीफ के डूब जाने की सूचना मिली है. उक्त व्यक्ति धान का बीज गिराने के लिए अपने खेत में जा रहा था. इसी दौरान बीच में किसी बड़े गड्ढे में पैर पड़ जाने के कारण वह डूब गया. मौके पर पहुंचे सीओ भोगेन्द्र यादव एवं स्थानीय थाना से अरविंद कुमार दोहरे.
- मौजूद जनता ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व हबीब की एक पुत्री एवं पौत्री भी बाढ़ के पानी में डूब कर मर गई थी. एसडीआरएफ की टीम डूबे हुए को तलाश करने के लिए पहुंची है. खबर प्रेषण तक तलाश जारी थी.
सुरसंड. थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर रविवार को पानी की तेज धारा में डूबे दोनों युवक का शव सोमवार को बरामद हो गया. थाना क्षेत्र के मलाही वार्ड संख्या 10 निवासी रामसागर राम के पुत्र विवेक राम (22 वर्ष) का शव घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुल के समीप पानी मे उपलाता हुआ मिला. घटनास्थल पर रात भर खोजबीन करते रहे उसके परिजन व ससुरालवाले ने उसे पानी से बाहर निकाला. शव मिलते ही मृतक के परिजन बदहवास हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक दो भाइयों में छोटा था. उसका बड़ा भाई सोनू राम परदेस में रहकर मजदूरी करता है. घटना की सूचना मिलने के बाद वह घर के लिए रवाना हो चुका है. विदित हो कि मृतक अपने चचेरा भाई रामकुमार राम के पुत्र छोटू राम (14 वर्ष) के साथ बीआर 30वाई 9278 नंबर के बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार हो बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रसलपुर बाजार से अपनी शादी का कैसेट लेकर घर लौट रहा था. इसी क्रम में वह असंतुलित हो बारा रसलपुर पथ में पानी की तेज धारा में बह गया था. बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम द्वारा तीन घंटे तक चलायी गयी रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी सफलता नहीं मिल सकी थी.
एक माह पूर्व मृतक की हुई थी शादी :--
मृतक विवेक की शादी गत माह छह जून को थाना क्षेत्र के बघाड़ी वार्ड संख्या 10 निवासी वेचन राम की पुत्री अमृता कुमारी के साथ हुई थी. अमृता के हाथ की अभी मेंहदी भी नहीं छूटी थी. इस घटना से मृतक के घर व ससुराल में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर अमाना गांव में स्थित महादेव मठ के समीप मरहा हरदी नदी में नहाने गया अमाना वार्ड संख्या 11 निवासी वीरबहादुर महतो का पुत्र सुरेश कुमार का शव घटनास्थल से दक्षिण कुछ ही दूरी पर उपलाता हुआ मिला. शव की तलाश करने पहुंची एसडीआरएफ की टीम की नजर उपलाते हुए शव पर पड़ी. जिसे पानी से बाहर निकाला गया. सुरेश के शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. दो भाइयों में छोटा सुरेस इंटर का छात्र था. बड़ा भाई किशन कुमार बाहर में मजदूरी करता है. शव मिलने की सूचना निवर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि प्रो राशनारायण यादव व राजद नेता सह ग्रामीण मनोज आजाद द्वारा पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. विदित हो कि मृतक गांव के ही अन्य लड़कों के साथ उक्त नदी में नहाने गया था. जहां वह नदी की तेज धारा में बह गया था. ग्रामीणों व गोताखोरों द्वारा खोजने का किया गया प्रयास विफल रहा था. बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम से लौटने के बाद दोनों मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत बीस बीस हजार का चेक दिया जाएगा. तत्पश्चात सरकारी प्रावधान के तहत कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों परिवार को चार चार लाख का चेक दिया जाएगा.
0 Comments