Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बैरगिनिया में एक युवक और सोनबरसा में एक लड़की की पानी मे डूबने से मौत । शव का कोई पता नही - तलाश जारी


बैरगिनिया में एक युवक और सोनबरसा में एक लड़की की पानी मे डूबने से मौत । शव का कोई पता नही - तलाश जारी।








 बैरगनिया; थाना क्षेत्र के मुसाचक गांव में अपने खेत से वापस लौट रहे युवक बाढ़ के पानी मे डूबने के बाद लापता हो गया है. लापता युवक की पहचान मुसाचक गांव के वार्ड छह निवासी स्व राजदेव राय के पुत्र संजय यादव ( 35 वर्ष ) के रूप में की गई है. पंचायत के पूर्व मुखिया दीनबन्धु प्रसाद ने बताया कि रविवार की देर शाम अपने खेत मे लगे धान का बिचड़ा देख वापस लौट रहे युवक रास्ते मे जमा बाढ़ के पानी मे फिसल गया. जिसके चलते गहरे पानी मे चले जाने के कारण वह डूबने के साथ ही लापता हो गया. युवक को डूबने की सूचना के बाद परिजनों के साथ साथ गांव के सैकड़ो लोग घटना स्थल के समीप रिंग बांध के पास जमा है. वही कुछ ग्रामीण गोताखोर लापता युवक की खोज में जुटे है. परन्तु अंधेरा होने के कारण युवक का कोई ट्रेस नहीं मिल रहा है.शादी शुदा युवक को डूबने के बाद परिजनों का जहां रो रो कर बुरा हाल है वही पूरे गांव में कोहराम मच गया है.इस बाबत सीओ अमित कुमार व थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि लापता युवक की तलासी को लेकर प्रखंड में तैनात एसडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गयी है.लेकिन अंधेरा होने के कारण युवक को खोजना मुश्किल हो रहा है बताया कि अब सोमवार को ही लापता युवक की तलाश की जाएगी.फिलहाल  चारो तरफ से बाढ़ के पानी मे घिरे मुसाचक गांव में अफरा तफरी का माहौल है. लापता युवक को छोटे छोटे तीन पुत्र है. पत्नी व बच्चों के साथ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.


सोनबरसा: प्रखण्ड क्षेत्र के बगहा पंचायत के पिपरा घाट गांव निवासी बुद्धन पासवान के 12 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी की मौत बाढ़ के पानी में डुबने से हो गया जानकारी के अनुसार काजल शनिवार को गांव से दक्षिण सरहे में बाढ़ देखने गई हुई थी उसी बीच लखनदेई नदी के नाहर में डुब गया। लेकिन काफी खोज बीन करने के बाद भी काजल का सव नहीं मिल पाया सीओ अशोक कुमार के निर्देश के आलोक में एनडीआरएफ के टीम ने रविवार के शाम शव को बरामद किया गया और पोस्मार्टम हेतु सीतामढ़ी भेजा गया।

फोटो- बैरगिनिया लापता युवक को देखने के लिये रिंग बांध पर उमड़ी भीड़

Post a Comment

0 Comments