Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

दो बुलेट सवार बह गए पानी की तेज धार में - नही मिल रहा कोई सुराग- - सुरसंड से पूरी जानकारी के साथ खबर

दो बुलेट सवार बह गए पानी की तेज धार में - सुरसंड से पूरी जानकारी के साथ खबर



 सुरसंड. थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर रविवार को एक युवक व एक किशोर पानी की तेज धारा में बह गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मलाही वार्ड संख्या 10 निवासी रामसागर राम का पुत्र विवेक राम (22 वर्ष) अपने चचेरा भाई रामकुमार राम के पुत्र छोटू राम (14 वर्ष) के साथ बीआर 30वाई 9278 नंबर के बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार हो बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रसलपुर बाजार से अपनी शादी का कैसेट लेकर घर लौट रहा था. इसी क्रम में वह असंतुलित हो बारा रसलपुर पथ में पानी की तेज धारा में बह गया. छोटू राम किसी तरह पानी की तेज धारा से बाहर निकल गया. किंतु विवेक का कोई अता पता नहीं चला. छोटू ने इस घटना की जानकारी अपने परिजन को दी. घटनास्थल पर परिजन व आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद व पुअनि केदारनाथ प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं एसडीआरएफ की टीम को बुलवाकर खोजबीन की गयी. किंतु सफलता हाथ नहीं लगी. संवाद प्रेषण तक तलाश जारी था.


एक माह पूर्व मृतक की हुई थी शादी :--

पानी की तेज धारा में बहे विवेक की शादी गत माह छह जून को थाना क्षेत्र के बघाड़ी वार्ड संख्या 10 निवासी वेचन राम की पुत्री अमृता कुमारी के साथ हुई थी. इस घटना से मृतक के घर व ससुराल में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर अमाना गांव में स्थित महादेव मठ के समीप मरहा हरदी नदी में नहाने गया एक किशोर बह गया. उक्त किशोर अमाना वार्ड संख्या 11 निवासी वीरबहादुर महतो का पुत्र सुरेश कुमार (17 वर्ष) इंटर का छात्र है. जानकारी के अनुसार वह गांव के ही अन्य लड़कों के साथ उक्त नदी में नहाने गया था. जहां वह नदी की तेज धारा में बह गया. उसके साथियों द्वारा शोर मचाने पर वहां पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से खोजने का प्रयास किया, किंतु असफल रहे. पंचायत की निवर्तमान मुखिया विनोद कुमार निराला व राजद नेता मनोज कुमार आजाद ने बताया कि प्रखंड प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गयी है. सोमवार को एसडीआरएफ की टीम द्वारा खोजबीन करायी जाएगी. इस घटना से मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.

Post a Comment

0 Comments