Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

नीम के पेड़ पर टंगी मिली लाश - बेला की घटना

 फांसी लगा कर मौत- 




संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला युवक का शव


परिहार सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - बेला थाना क्षेत्र के जयनगर बाजार से दक्षिण पुल के समीप सरेह में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के डाम्ही गांव निवासी किशोर राय के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है। घटना को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है। जानकारी के मुताबिक राहुल दूसरे प्रदेश में काम करता था। कुछ दिन पहले ही वह घर वापस लौटा था। सोमवार को वह सोनबरसा थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव अपने ससुराल गया। बुधवार की सुबह उसकी लाश पेड़ से लटकती मिली। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।






बेला : बुधवार की सुबह डाम्ही चौर   के समीप नीम  के पेड़ से लटका शव को देख ग्रामीणों ने इनकी सूचना बेला थाना को दी थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर शव को बरामद किया ।

ग्रामीणों से पूछताछ में उसकी पहचान डाम्ही निवासी किशोर राय  के पुत्र राहुल कुमार उम्र लगभग 25 वर्ष के रूप में हुई।

शव को पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी भेज दिया गया है ।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद अग्रिम करवाई की जाएगी।अभीतक आवेदन परिजनो द्वारा नही मिला है।

Post a Comment

0 Comments