सीतामढ़ी: बहुत कोशिशों के बावजूद सीतामढ़ी ओवरब्रिज नही बन पा रहा। गुरुवार को बाजपट्टी का युवक चढ़ गया रेलवे गुमटी बन्द होने की भेंट।
सीतामढ़ी जंक्शन के पूरब मेहसौल गुमटी पर गुरुवार की देर शाम सद्भावना एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई । मृतक की पहचान बाजपट्टी के बनगांव निवासी राजगीर झा के 40 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार झा के रूप में की गई है । वह वर्तमान में जानकी स्थान के नुनिया टोला में घर बनाकर रह रहा था। सीतामढ़ी जांच घर में सहायक के रूप में कार्य करता था। मिली जानकारी के अनुसार वह अपने गांव गया था वहां से एक संबंधी को देखकर बाइक से वापस सीतामढ़ी आ रहा था। वापसी में गुमटी बंद होने के कारण वह अपने साथी सवारों को गुमटी पार करके आने के लिए कहने के लिए रुका। इसी क्रम में वह ट्रेन की चपेट में आ गया जीआरपी प्रभारी राजकुमार राम ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना के कारणों के संबंध में छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता
है।
0 Comments