Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

इंतजार हुआ ख़त्म । जानिए कब से खुल रहे बिहार के स्कूल

 

बिहार सरकार ने लिया बड़ा फैसला 6 फरवरी तक नहीं खुल पाएंगे विद्यालय

पटना: बिहार में अभी तक जारी कोरोना गाइडलाइन 6 फरवरी तक प्रभावी रहेगी। आज गुरुवार को सभी जिलों से फीडबैक लेने के बाद आपदा प्रबंधन समूह (CMG) ने यह फैसला लिया है। कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। हालांकि कोई रियायत भी नहीं दी गई है। इससे पहले बुधवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में CMG की बैठक की गई थी।




प्रदेश में कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन चल रही है, उसकी मियाद कल 21 जनवरी को पूरी हो जाएगी। उसके बाद शनिवार 22 जनवरी से नई गाइडलाइन लागू हो जाएगी। माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बहुत घातक नहीं है और लगातार कोरोना के संक्रमण में कमी भी आ रही है। CM नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर आज के निर्णय की जानकारी देते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

कल तक क्या हैं पाबंदियां- 

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 6 जनवरी से 21 जनवरी तक गाइडलाइन जारी की थी। राज्य भर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगी। सभी धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क और उद्यान को आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे। 8वीं तक के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद हैं। सभी दुकानें रात 8 बजे तक ही खुल सकेंगी।




Post a Comment

0 Comments