Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

पूर्व विवाद में एक कि गई जान-पुपरी के आवापुर की घटना

 


सीतामढ़ी बाजपट्टी के मध्य पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर गांव में शनिवार को एक ही परिवार के दो गुटों में मारपीट इस कदर बढ़ी की आवापुर पंचायत के मुखिया जकाउल्लाह उर्फ जैकी के भाई नसरुल्लाह को चाकू सहित अनेकों हरवे हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया गया|  इसके बाद ग्रामीणों द्वारा उसे पुपरी स्थित पीएचसी में ले जाया गया| यह आपसी विवाद एवं चुनावी रंजिश का मामला था जो मारपीट के रूप में उभर कर सामने आया|



 जहां डॉक्टर रामा शंकर प्रसाद द्वारा उसकी मौत की पुष्टि की गई मौत की सूचना मिलते ही गांव में मानो हाहाकार मच गया घंटों तक पुपरी सीतामढ़ी मुख्य पथ को जाम करके प्रदर्शन किया गया प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि प्रशासन जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करें और उसे सदा सजा दे प्रशासन मुर्दाबाद के नारे गूंज रहे थे इसी बीच इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह पुपरी थाना अध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय नानपुर थाना अध्यक्ष रामविलास पासवान सभी ने मौके पर पहुंचकर जनता को समझाने का काम किया।



Post a Comment

1 Comments

  1. bahut bura hua hai bhai mujrim ko bhi mout ke badle mout mile aur sho ki naukri Jani chahiye

    ReplyDelete