बथनाहा - थाना क्षेत्र के एन एच सतहत्तर योगिवाना व मझौलिया जाने वाली सड़क पर योगियाना पेट्रोल पंप के निकट एक बैंक आफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से 2 लाख 10 हजार लूटा । पीड़ित सीएसपी संचालक मझौलिया पंचायत के वार्ड नं 4 निवासी रामफेरन महतो के पुत्र रविन्द्र कुमार के रुप में की गई । पीड़ित सीएसपी संचालक रविन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार को पौने तीन बजे के लगभग मझौलिया स्थित बैंक आफ बड़ौदा शाखा में खाताधारकों के बीच वितरण करने के लिए 2 लाख 10 हजार रूपए ला रहा था । इसी बीच लगभग 3 बजकर 28 मिनट के लगभग अज्ञात लाल रंग के अपाचे सवार तीन युवकों ने पिस्तौल के बल पर घेरा। जिस भयवश पीड़ित रुपये से भरा बैग छोड़कर भागा। वहीं अपाचे सवार रुपए वाला बैग लेकर तेज गति से मझौलिया गांव की ओर भागा। वहीं पीड़ित रविन्द्र ने बताया कि लूटेरों में से एक की शिनाख्त कर ली गई है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस बलों द्वारा संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
1 Comments
Best jankari sir
ReplyDelete