Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

एम एल सी एनडीए प्रत्यासी ने बुलाया मतदाता मिलन समारोह - गरजे दर्जनों दिग्गज नेता

 बाजपट्टी: सीतामढ़ी शिवहर एमएलसी चुनाव प्रत्याशी रेखा कुमारी ने बाजपट्टी में मतदाता मिलन समारोह का आयोजन किया. इस आयोजन की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संत सरोवर उर्फ बबलू ने की. वहीं मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश दास ने किया. इस दौरान बाजपट्टी भर के जनप्रतिनिधियों को उन्होंने अपने विचारों से अवगत करने के लिए बुलाया था..



- जिला स्तरीय नेताओं ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि प्रत्याशी रेखा कुमारी को जीताना मतलब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करना है. उनके कार्यकाल में जो बिहार का विकास हुआ है. किसी से छुपा हुआ नहीं है. एक तरफ ठेकेदार प्रत्याशी हैं तथा दूसरी तरफ समाज सेवा करने वाले प्रत्याशी हैं. इस विषय पर बोलने वालों ने बिजली, शिक्षा, पुल पुलिया, बिहार में शराबबंदी, सड़क निर्माण जैसी सुविधाओं को गिनाया.  इस क्रम में विकास पुरुष के आने के बाद से बिहार के लोगों का सर देश में ही नहीं पूरे विश्व में फक्र से ऊंचा हुआ है.




- इस अवसर पर सभी ने रेखा कुमारी को भारी मतों से जिताने की अपील की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद सुनील कुमार पिंटू, एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर, पूर्व मंत्री सीताराम यादव, पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, राजकिशोर कुशवाहा, पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा कुमारी, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार गुड्डू, जदयू नेता विमल शुक्ला, प्रो अमर कुमार सिंह, अनुज कुमार उर्फ राजू, गुड्डू कुमार, सुरेंद्र पासवान, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत सिंह, जब्बार अंसारी, सुनील बिहारी, शिवम कुमार सोनी, शिबू कुमार दास, मेनहाज तरन्नुम, बबलू मण्डल, धीरेंद्र कुंवर, जदयू नेता संजय सिंह बब्बू, ललित कापड़, अजय प्रसाद,अमित सहाय, संजय मिश्रा, सुजीत झा,नागेंद्र मिश्र,मनोज सिंह समेत अनेकों मौजूद थे.



Post a Comment

2 Comments