बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मुरौल ग्राम निवासी जगन्नाथ शर्मा 35 वर्ष शनिवार की रात नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गए.
- 27 मई को कानपुर से अपने भतीजा की शादी के लिए उक्त व्यक्ति चला था. शनिवार की रात 8:00 बजे वह सीतामढ़ी उतरा और वहां से बाजपट्टी अपने घर के लिए चला. उस समय तक घर के लोगों से उसकी मोबाइल से बात हुई थी परंतु कुछ समय के बाद जब घर के लोगों ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया तब मोबाइल स्विच ऑफ करने लगा. सारी रात उसके घर के लोग परेशान रहे उसकी तलाश करते करते हैं.
- सुबह 8:30 बजे के करीब हैं जब वह पकड़ी पेट्रोल पंप पर पहुंचे हैं तब उन्हें पता चला कि एक व्यक्ति वहां पर कल रात से ही अपने होशो हवास में नहीं है वहां पड़ा हुआ है. जिसके आंख के समीप चोट भी लगी है. परिजनों ने उसे अपने कब्जे में लिया तो वह जगन्नाथ शर्मा ही था. उसके पास से मोबाइल, पैसे एवं बैग अज्ञात लोगों ने छीन लिए थे. जगन्नाथ का इलाज स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है.


0 Comments