सीतामढ़ी : बेला: मंगलवार को मध्य विद्यालय खैरबा के प्रधानाध्यापक शंभू प्रसाद को विद्यालय से टायर बैल गाड़ी से चोरी कर पुराना ईंट,एक बोरा चावल,एक बोरा आलू प्याज व अन्य खाद्य सामग्री के साथ ले जाते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा। खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण विधालय में पहुंच कर हंगामा किया। ग्रामीणों द्वारा सूचना पर स्थानय थाना से अवर निरीक्षक एजाज खान पुलिस बल के साथ विधालय पहुंचे। वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीतामढ़ी ऋसुराज सिंह व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परिहार शंभू प्रसाद विधालय पहुंच कर धटना की जानकारी ली।डीपीओ के आदेश पर पुलिस ने उक्त प्रधानाध्यापक और टायरबैल गाड़ी को जप्त कर थाने ले आई। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।


0 Comments