सीतामढ़ी की बेटी ज्योति बनी दरोगा
ज्योति कुमारी का दरोगा पद पर चयन।
डुमरा कैलाशपुरी निवासी श्री सत्य साई प्रेप स्कूल के निदेशक सुरेंद्र कुमार शर्मा औऱ ममता शर्मा की पुत्री ज्योति कुमारी का चयन बिहार पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर हुआ है। इस ख़बर से ज्योति के पैतृक निवास नयागांव भोरहा (शिवहर) और ससुराल तिलकताजपुर में खुशी का माहौल है।
ज्योति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय शिवहर तथा उच्च शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री होनॉर्स में हुआ है। पूर्व में ज्योति का चयन फोरेस्टर(वन दारोगा) पद भी हो चुका है।
0 Comments