Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

#केन्द्रीय_विद्यालय_जवाहरनगर की टीम नेशनल #सुब्रतो_कप खेलने के लिए देहरादून रवाना

 


  सीतामढ़ी। 

केन्द्रीय विद्यालय जवाहरनगर, सुतिहारा की U-17 बालिका फुटबॉल टीम के.वी.एस. नेशनल सुब्रतो कप खेलने के लिए रविवार को  के.वी. ओ.एन.जी.सी. देहरादून के लिए रवाना हुई, जिसे विद्यालय के प्राचार्य नरेश बाबू अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | देहरादून में यह टीम अलग-अलग रीजन से आए विजेता टीमों के साथ नेशनल अवार्ड के लिए खेलेगी | टीम की सुरक्षा तथा संरक्षा हेतु विद्यालय की दो शिक्षिका रश्मि सिंह और गौरी मित्रा उनके साथ गई हैं | साथ ही टीम मैनेजर के रूप में विद्यालय के फिजिकल और हेल्थ एजुकेशन शिक्षक गणेश सिंह टीम के साथ रहेंगे | टीम को रवाना करते हुए विद्यालय के प्राचार्य नरेश बाबू अग्रवाल ने बच्चों से कहा कि हार-जीत मायने नहीं रखता मायने यह रखता है कि आपने कितनी दिलेरी से मुकाबला किया और अपनी छाप छोड़ी | इसलिए आप जाइए और पूरी हिम्मत दिलेरी और खेल भावना के साथ खेल कर आइए | उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय विद्यालय जवाहरनगर की यह टीम पटना रीजन में स्वर्ण पदक विजेता टीम है, जो फाइनल में केन्द्रीय विद्यालय बेली रोड, पटना को हराकर विजेता बनी थी। पटना रेलवे स्टेशन पर टीम को विदा करने हेतु केन्द्रीय विद्यालय संगठन, पटना संभाग के सहायक आयुक्त  अजय कुमार मिश्र मोजूद थे | उन्होंने केक काटकर बच्चों का मुह मीठा करवाया | साथ ही उन्हें जीत की शुभकामना भी दी | बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी पटना रीजन के विजेता है | आपमें उतनी क्षमता है तभी आप विजेता बने है | इसी क्षमता और उत्साह के साथ आपको नेशनल भी खेलना है और विजेता बनना है, और आप ऐसा कर सकते है | टीम को उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय संगठन, पटना संभाग के उपायुक्त वाई. अरुण कुमार का शुभकामना सन्देश भी दिया | टीम इस प्रकार है अलीशा कौशर (कप्तान), कनकलता, सिद्धि, हर्षिता, मानसी, ईशा, साक्षी, रिया, श्रेया, अदिति, नीतम, रूपम, गीतांजलि, दिलखुश, अनु और स्नेहा |



Post a Comment

0 Comments