Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाराबंकी यूपी में दो बसों में सामने से टक्कर दो मौत

 Barabaki News: उत्तर प्रदेश स्थित बाराबंकी में डबल डेकर बस का एक्सीडेंट हो गया. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जिस बस का एक्सीडेंट हुआ है वह डबल डेकर बस थी. घटना में 15 से ज्यादा यात्री घायल बताई जा रही है. बताया गया कि थाना लोनी कटरा के त्रिवेदी गंज क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर घटना हुई.




जानकारी के मुताबिक मृतकों में 1 महिला,एक 14 साल का  बच्चा और 6 पुरुष हैं.  यह डबल डेकर बस बिहार से दिल्ली आ रही थी. गंभीर रूप से घायलों को  CHC हैदरगढ़ से 13 लोग लखनऊ रेफर किए गए हैं.  इस दुर्घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया.



Barabaki News: A double-decker bus accident happened in Barabanki, Uttar Pradesh. In this 8 people died. According to the information received, the bus in which the accident happened was a double-decker bus. More than 15 passengers are said to be injured in the incident. It was told that the incident happened on Purvanchal Expressway of Trivedi Ganj area of ​​Police Station Loni Katra.



According to the information, 1 woman, a 14-year-old child and 6 men are among the dead. This double decker bus was coming from Bihar to Delhi. 13 seriously injured have been referred from CHC Haidergarh to Lucknow. After this accident, CM Yogi Adityanath expressed grief.



( Hostel Facility @ 1500 only) 

Post a Comment

0 Comments