रुन्नीसैदपुर प्रखंड क्षेत्र के सिरखिरिया पंचायत के मुखिया को ग्रामीणों के द्वारा पकड़कर मारपीट कर जख्मी कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है जख्मी अवस्था में मुखिया को इलाज हेतु रुनीसैदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार हेतु मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है जख्मी अवस्था में सिरखिरिया पंचायत के मुखिया मुकेश बैठा ने बताया कि । वह पंचायत के बनारस गांव में अधिक वर्षा होने के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया था जहां सूखता का कार्य कराया जा रहा था तभी गांव के ही गणेश यादव समेत अन्य अज्ञात चार पांच लोग वहाँ पहुंचे और कहने लगे कि कार्य बेहतर ढंग से कराओ और सभी लोग मिलकर लाठी डंडे मुक्के से मारने पीटने लगे । इसी कड़ी में मौजूद अन्य ग्रामीणों के द्वारा पहुंच कर छूरवाया गया ।
{ मारपीट का पूरा वीडियो देखने के लिए क्लिक करें}
https://youtu.be/euQ1SZizE28
उन्होंने ने बताया कि बीते कुछ दिन पूर्व बनारस गांव के चौर में एक मोटरसाइकिल सवार ने रोककर कहा कि रंगदारी में पांच लाख रुपए दे दो । नही तो हत्या कर देंगे । मामले को लेकर मुखिया संघ के अध्यक्ष सह ओलिपुर पंचायत के मुखिया प्रमोद आनन्द ने घटना पर कड़ी निंदा वक्त की है साथ ही सरकार से मुखिया की सुरक्षा को लेकर मांग की है वही मामले में दोषियों के विरुद्ध ठोस कानूनी कार्यवाही की मांग की है इस बाबत महिंदवारा थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही हैं
0 Comments