Bus Accident In Barabanki: यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे में बिहार के 8 लोगों की मौत, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां लोनी कटरा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दयाराम पुरवा गांव के पास खड़ी बस पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार वोल्वो बस टकरा गई. जिससे 8 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
Bus Accident In Barabanki: यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे में बिहार के 8 लोगों की मौत, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
|Updated: Jul 25, 2022, 02:50 PM IST
Share
Patna: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां लोनी कटरा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दयाराम पुरवा गांव के पास खड़ी बस पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार वोल्वो बस टकरा गई. जिससे 8 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया.
वहीं. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों व मृतकों को बसों से बाहर निकाला. घायलों को सीएचसी हैदरगढ पहुंचा दिया या है, जबकि गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को जिला ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. इस हादसे मृतक और घायल में बिहार के रहने वाले हैं.
मृतकों के नाम
शिवधारी सहाय पुत्र मदन सहाय, उम्र 42 वर्ष, राम ढोलक, मधुबनी, बिहार
ओम प्रकाश राय पुत्र ओसिंदर राय, उम्र 33 वर्ष, ग्राम व पोस्ट लदोरा, थाना कल्यानपुर, समस्तीपुर
सिद्ध नारायण झा पुत्र राधाकांत झा, उम्र 75 वर्ष, ग्राम कालापट्टी, थाना पुलपरास, मधुबनी, बिहार
कमलेश कुमार पुत्र रामजी राय, उम्र 23 वर्ष, ग्राम भीमा मकलेश्वर, वार्ड-18 थाना पुपरी, सीतामढ़ी, बिहार
सुबो पुत्र विंधेश्वर, उम्र 22 वर्ष, ग्राम बिरौली, चौक गाढ़ा, सीतामढ़ी, बिहार
रामदीन पुत्र विंधेश्वर, उम्र 17, पता उपर्युक्त
सपना पति श्यामदास उम्र 32 वर्ष, पुपरी, सीतामढ़ी, बिहार
आदित्य पुत्र श्यामदास, उम्र12 वर्ष, पुपरी, सीतामढ़ी, बिहार
18 घायलों के नाम
सभी घायल बिहार प्रांत के रहने वाले हैं. मधुबनी जिले के ग्राम खुरौना निवासी इकसारूल (25) पुत्र अनवर, जिला सीतामढ़ी के थाना सुरसंडा के ग्राम मोधकी निवासी विशाल पुत्र राजगिरी पटेल (11), इसी जिले के हलीम टोला थाना के ग्राम बालमोहन निवासी अंगूरी खातून पत्नी राईन अहमद (22), थाना पोपड़ी के ग्राम पुंडी बिंदौर के सिलेंद्र कुमार पुत्र श्रीचंद्र (15), गांव हरिहरपुर के प्रशांत कुमार पुत्र संजीत मुखिया (7), ज्योति कुमारी पुत्री इंदल मुखिया (12), संजू कुमारी पुत्री संजीत (9), ग्राम परसौनी के मदन मुखिया पुत्र देवेंद्र मुखिया (31), मोतिहारी जिले के थाना मोहारी ग्राम कटहा निवासी अर्जुन पासवान पुत्र सुखलाल (40), जिला मुजफ्फरपुर के थाना कटरा ग्राम जजुवारा की सरिता देवी पत्नी सुधीर राम, मधुबनी जिला के थाना खुरोना ग्राम पोतौनी के इरशाद पुत्र इसरार, माधव पुरी पश्चिम बिहार के ग्राम गंजर धोनी में रहने वाले सुभाष यादव पुत्र जटाधारी, मोतिहारी जिले के थाना मोहारी ग्राम कटहा निवासी अर्जुन पासवान पुत्र सुखलाल (40), जिला जिला मुजफ्फरपुर के थाना कटरा ग्राम जजुवारा की सरिता देवी पत्नी सुधीर राम, मधुबनी जिला के थाना खुरोना ग्राम पोतौनी के इरशाद पुत्र इसरार, माधव पुरी पश्चिम बिहार के ग्राम गंजर धोनी में रहने वाले सुभाष यादव पुत्र जटाधारी, अनुज (23), अनमोल (30) हैं. जिला मधुबनी के खुरौना के सद्दाम पुत्र तैय्यब (18), सीतामढ़ी के जनकपुर रोड पिपरी के श्याम पुत्र श्रीचन्द्र (35), शुभम पुत्र श्रीचंद्र (20) घायल हुए हैं. इनमें से 11 लोगों को सीएचसी हैदरगढ़ से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है.
इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
TAGS
ROAD ACCIDENT IN BARABANKI
ROAD ACCIDENT
PURVANCHAL EXPRESSWAY
EIGHT PEOPLE DIED
BARABANKI POLICE
BARABANKI CRIME NEWS
BARABANKI NEWS
LUCKNOW
UP NEWS
BIG NEWS
UP LATEST NEWS
0 Comments