मुख्य सचिव बिहार पटना के आदेशानुसार सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने एवं इनके सतत अनुश्रवण तथा राज्य में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य आज जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी द्वारा जिले के अलग-अलग प्रखण्डों के पंचायतों में हर घर नल का जल योजना की स्थिति और उसके रख-रखाव एवं ग्रामीणों से नल जल योजना के सफल संचालन के संबंध में फीडबैक लेना, घर तक पक्की गली नाली योजना में उसके रखरखाव नाली एवं सोक पीट की स्थिति, सड़क की स्थिति, पंचायतों में प्राथमिक माध्यमिक, उच्च विद्यालय में छात्रों शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यालय के भवन की स्थिति छात्र छात्राओं के शौचालय पेयजल बिजली आदि की व्यवस्था, मध्यान भोजन की गुणवत्ता, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक छात्रावास भवन का निरीक्षण भवन में बिजली कनेक्शन ,बेड शौचालय, रसोई कक्ष, पुस्तकालय एवं अन्य सुविधाओं का निरीक्षण, स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ आशा कार्यकर्ता की रोस्टववार उपस्थिति, स्वास्थ्य केंद्र में दवाएं उपकरण बेड, शौचालय भवन की स्थिति बिजली कनेक्शन पेयजल की स्थिति का निरीक्षण, आंगनबाड़ी केंद्र पर स्टाफ एवं बच्चों की उपस्थिति केंद्र पर पोषाहार कार्यक्रम, कुपोषित एवं कम वजन के बच्चों के लिए पूरक पोषाहार की स्थिति सामाजिक सुरक्षा से सभी पेंशन योजनाओं में लाभुकों के खातों में वितरण किए जा रहे राशि की स्थिति, खाद्यान्न भंडारण का निरीक्षण खाद्यान्न की गुणवत्ता, मनरेगा के तहत मनरेगा योजनाओं के अद्दतन स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना की अद्दतन स्थिति, पंचायत सरकार भवन की स्थिति, राजस्व के क्षेत्र में म्यूटेशन, जमाबंदी, लगान रसीद, बंदोबस्त डाटा रिकॉर्ड की प्रविष्टि, ग्रामीणों द्वारा भू राजस्व मामले से संबंधित मुद्दे पर कोई शिकायत के साथ सरकार के अन्य विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण के साथ संबंधित स्थलों पर लोगों से फीडबैक भी लिया गया।
# DPRO_Sitamarhi
0 Comments