Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

चंचला ने राजू को मारने वालो के फां*सी की मांग की

 नानपुर - प्यार के दुश्मनों के द्वारा किए गए पीटाई में छोटा भदियन गांव के एक 22 वर्षीय युवक राजू राम की पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई मौत से परिवार में मातम छा गया है। जबकि राजू राम की व्याहता पत्नी चंचला कुमारी का बुरा हाल है। राजू राम के मौत के बाद उनकी पत्नी चंचला कुमारी ने ही पति का आग लिया है। वहीं चंचला पति के मौत होने पर अपनी सुध खो दिया है। 


चंचला अपने पति राजू राम का सर्ट हाथों में लेकर रोती हुई बार बार पति के दुश्मनों को फांसी पर चढ़ाने की बात करती है।  


वहीं इस मामले मृतक के पिता दशरथ राम के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में बाजपट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमें आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है। 

विदित हो बीते 10 जूलाई को बाजपट्टी थाना के रतनपुरा गांव में लोगों ने राजू राम को फुसलाकर बुला लिया और बेरहमी से पिटाई कर जख्मी हालत में दोनों को आधी रात्रि के बाद टेम्पो में लादकर गांव के नजदीक सड़क किनारे फेंक कर भाग निकला। 

वहीं राजू राम के मौत होने के बाद नव विवाहिता चंचला कुमारी के सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। चंचला कुमारी को क्या पता की शादी के एक माह बाद ही विधवा हो जाएगी। दोनों की साथ जिने मरने की वादा धरा ही रह गया। 

चंचला कुमारी रोते हुए बताती है कि मैं व राजू डेढ़ वर्ष में प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। कहा कि हम दोनों के परिजन शादी कराने के लिए राजी भी थे। परन्तु हमारे चाचा दिनेश राम व परिक्षण राम इस शादी से राजी नहीं थे और बराबर राजू क़ो जान से मार देने की धमकी दिया करते थे। वहीं बीते 10 जुलाई को हमारे राजू को बहला फुसलाकर हमारे घर रतनपुरा बुलाया और हमारे चाचा एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ मिलकर लोहे के रड से मारने लगा। जब मैं बचाने गई तो सभी मिलकर हमें भी बुरी तरह से मारने लगा और हमें अलग कर बांध दिया और हम दोनों को बड़ी बेरहमी से मारने लगा। उसके बाद रतनपुरा गांव के एक मंदिर के सामने बीच सड़क हम दोनों की शादी कराई गई। फिर हम दोनों को एक टेम्पो गाड़ी पर बैठाकर आधी रात के बाद छोटा भदियन गांव के नजदीक सड़क किनारे फेंक कर भाग निकला।


( Advertisement :. प्रथम एवं दूसरे सत्र का एडमिशन जारी है - सिंतबर से शुरू होंगे क्लास । )

वहीं मृतक राजू राम के चाचा सिंघेश्वर राम ने पुलिस के कार्यशैली से असंतुष्ट नजर आए। इन्होंने कहा समय पर पुलिस पहुंचती तो राजू की मौत नहीं होती। इन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में रहकर मजदूरी करता हूं। जब राजू के साथ घटना घटित हुई तो मेरे परिजनों ने हमें इसकी सूचना दिया तो मैंने बाजपट्टी थाना पुलिस को इसकी सूचना दिया परन्तु पुलिस नहीं पहुंची। कहा कि समय पर पुलिस पहुंचती तो राजू की मौत नहीं होती।

#artichhotuprem

#sonipankajprem

#chanchalarajuramprem

Post a Comment

0 Comments