बाजपट्टी: नानपुर थाना क्षेत्र के छोटा भदियन गांव निवासी दशरथ राम ने अपने पुत्र 22 वर्षीय राजू राम के पीट-पीटकर मार दिए जाने को ले प्राथमिकी दर्ज कराई.
-
जिसमें लिखा गया है कि शादी का प्रलोभन देकर उसके पुत्र राजूराम को 10 जुलाई को लड़की चंचला देवी के घर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में बुला लिया गया. जब लड़का वहां पहुंचा तो मंदिर पर दोनों की पहले शादी कराई गई उसके बाद उसे गंभीर रूप से पीटा गया. जब वह बुरी तरह जख्मी हो गया तो राजू एवं चंचला को लेकर सभी भदियन में लड़के के घर के समीप फेंक आए. जहां चंचला बैठकर जब रो रही थी. उसी दौरान ग्रामीणों ने उसे देखा और राजू के घर पर सूचना दी. आनन-फानन में राजू की मां मरनी देवी आती है और अपने पुत्र को देखकर चीखने चिल्लाने लगती है. सभी राजू को लेकर पटना पीएमसीएच जाते हैं जहां उसका इलाज चल रहा था परंतु रविवार को उसके अस्पताल में ही मौत हो जाती है.
- प्राथमिकी में रतनपुरा गांव निवासी दिनेश राम, कमलेश राम विमलेश महतो, मालती देवी को नामजद तथा अन्य पांच से सात अज्ञात लोगों को अभियुक्त बताया गया है. घटना का अनुसंधान परमहंस राय कर रहे हैं.
0 Comments