नानपुर( सीतामढ़ी)-: थाना क्षेत्र के नानपुर उत्तरी के वार्ड 5 में लोगों के द्वारा शराब धंधेबाज को पकड़ कर रखने व पुलिस को इस मामले में ख़बर करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब इस मामले का वीडियो वायरल हुआ।
जब इस वीडियो का पड़ताल किया गया गया तो पता चला कि नानपुर उत्तरी के कुछ लोग मोटरसाइकिल पर बोरी में शराब रखकर ले जा रहे धंधेबाज को पकड़ लिया। और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। परन्तु पुलिस जब तक पहुंचती तब तक सभी जा चुके थे। लोगों का आरोप है की देर से पहुंचने के कारण धंधेबाज भागने में सफल रहा। इस मामले के बारे में थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया की मामला बीते 22अगस्त का है। उस दिन जन्माष्टमी के विसर्जन में सभी पुलिस प्रशासन मुस्तैद थी। तभी नानपुर उत्तरी में लोगों के द्वारा फोन पर यह जानकारी मिली। जानकारी मिलने के तुरन्त ही मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचा परन्तु वहां ऐसा कुछ भी नहीं था। इन्होंने बताया कि उस जगह पर न तो कोई व्यक्ति था और न ही मोटरसाइकिल पर लदा अंग्रेजी शराब। उसके बाद लोगों से पुछताछ की गई परन्तु सही जानकारी नहीं मिलने के कारण पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा।
( एडमिशन प्रारम्भ है )
ग्रामीण राहुल कुमार जायसवाल ने बताया कि पूर्व से राहुल जायसवाल पिता सोहेंद्र चौधरी पूर्व शराब करोबारी हैं।शराब बेचने में दो बार जेल जा चुका है। और प्रशासन को गुमराह कर कर रहा हैं मेरे घर पर बार बार पुलिस रेड होता है इससे पूर्व में मेरे ऊपर घटना भी हो चुका है।
0 Comments