Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी के सोनबरसा में नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार

 17 हजार नेपाली जाली नोट के साथ दो  गिरफ्तार




सोनबरसा- ( सीतामढ़ी )  - थाना क्षेत्र के  फरछहिया स्थित एचपी पैट्रोल पंप के हमारा पम्प पर  मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने गए युवक के पास 17 हजार नेपाली नोट पाया गया। नोजलमैन संजीव कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के बाद एक हजार नेपाली नोट दिया जो जाली था। मोटरसाइकिल सवार युवक के साथ दूसरे युवक ने भागने की कोशिश की। परंतु मौके पर मौजूद लोगों ने युवक ने  पकड़ लिया। मोटरसाइकिल सवार युवक अपना नाम फैज बताया वहीं घर पहले विशनपुर आधार बताया फिर वह अपना घर बोहरा बताया।



 युवक की तलाशी लेने पर 17 हजार नेपाली जाली नोट मिला। वही बैग में कुछ गांजा का पुड़िया एव कटर बरामद किया ।जबकि  दूसरे युवक  विशनपुर आधार निवासी स्व जय किशोर भगत का पुत्र विजय कुमार बताया। विजय ने बताया कि मैं अररिया चौक से इनके साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर आ रहा था । उसी बीच युवक ने विजय को रास्ते मे एक हजार का नेपाली रुपया दिया । प्रट्रोल लेने के बाद जैसा ही रुपया दिया वैसे ही नोजल मैन को शक हुआ कि यह पैसा जाली है । हल्ला करने पर लोग जुट गए ।और दोनों को पकड़ लिया । तथा इसकी सूचना पुलिस को दी  । सूचना पर सोनबरसा पुलिस पहुंची और 17 हजार जाली नोट के साथ बैग में गांजा की पुड़िया व कटर जब्त कर दोनों को हिरासत में  ले लिया जहाँ दोनो से  पूछ ताछ की जा रही है ।




Post a Comment

0 Comments