Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

राज्य स्तरीय #सुब्रतो_मुखर्जी_फुटबाॅल प्रतियोगिता के लिए उ वि रेवासी रीगा की टीम चयनित

 #sitamarhi_riga_sports

#subroto_cup_football



मो अरमान अली 

 सीतामढ़ी- कला , संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण , पटना के तत्वावधान में 02 अगस्त 2022 से पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर 17 बालक प्रतियोगिता  06 से 10 अगस्त 2022 तक आयोजित होगा। जिसमें जिले के खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर 17 ( बालक / बालिका ) चयन प्रतियोगिता 2022-23 जानकी स्टेडियम डुमरा , सीतामढ़ी में दिनांक 02 इगस्त 2022 को आयोजित किया गया । जिसमें उच्च विद्यालय रेवासी रीगा एवं उच्च विद्यालय वभनगामा रीगा के बीच फाईनल मैच हुआ, जिसमें उच्च विद्यालय वभनगामा को 8-6 से हरा कर उ०वि० रेवासी रीगा ने जीत हासिल किया तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ। राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में सीतामढ़ी का मुकाबला 07 अगस्त 2022 को रोहतास से होगा । उक्त जानकारी जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने दी। विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार , समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र सीतामढ़ी अभिषेक कु  गौतम , पंकज कुमार सिंह सचिव जिला कबड्डी संघ , सतीश कुमार सचिव जिला भारोत्तोलन संघ , रणजीत कुमार सिंह शारीरिक शिक्षक , बीरेन्द्र कुमार चौधरी , शारीरिक शिक्षक , प्रशिक्षक विक्रम कुमार एवं गौतम कुमार , रघुनंदन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।



Post a Comment

0 Comments