Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

प्रखंड साधनसेवियों की विशेष समीक्षात्मक बैठक डीपीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न।

 



योजना के पारदर्शी, नियमानुकूल तथा दिशा निर्देश के अनुरूप शत प्रतिशत अनुपालन का जिला पदाधिकारी का आदेश


सीतामढ़ी- सभी मध्यान्ह भोजन योजना के प्रखंड साधनसेवियों की विशेष बैठक जिला मध्यान्ह भोजन योजना समिति कार्यालय में पीएम पोषण योजना के डीपीओ संजय कुमार देव कन्हैया के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रखंड साधनसेवियों को जिला पदाधिकारी से इस योजना को पारदर्शी, नियमानुकूल एवं दिशा निर्देश के अनुरूप संचालन हेतु दिये गये निर्देश से अवगत कराते हुए डीपीओ द्वारा शत प्रतिशत अनुपालन का आदेश दिया गया। वित्तीय वर्ष के द्वितीय त्रैमाश में कुल आवंटित 17368 क्विटंल अनाज में 15762 क्विटंल का उठाव और वितरण कर दिया गया है। डीपीओ कन्हैया द्वारा बैठक में साधनसेवियों को हिदायत एवं कई निर्देश दिए गए। शेष बचे अनाज का उठाव और वितरण सोमवार को करा देने का निर्देश दिया गया। सभी साधनसेवियों को हिदायत दी गई है कि किसी परिस्थिति में किसी विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद नही रहना चाहिए। यदि कहीं पानी का अभाव है, तो तत्काल बगल से उपलब्ध करते हुए मध्यान्ह भोजन चालू रखने हेतु त्वरित कारवाई का निर्देश दिया गया। प्रधानाध्यापकों के व्यय का भुगतान हर अगले महीने के 5   तक करा देने, अभिलेखों का विधिवत संधारण, पीएम  निदेशालय के आदेशानुसार प्रखंड संशाधन केंद्र में एक कमरा आवंटित कर बीईओ से समन्वय स्थापित कर योजना संचालन एवं अनुश्रवण के लिए प्रखंड साधनसेवियों को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला समन्वयक पंकज कुमार, कार्यपालक सहायक श्याम समेत प्रखंड साधनसेवी मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments