सीतामढ़ी : बथनाहा - प्रखंड क्षेत्र के एन एच सतहत्तर योगिवाना के निकट स्थित असामाजिक तत्वों ने उच्घ विद्यालय योगिवाना के वर्ग नवम के छात्र सुशील कुमार को परीक्षा देकर लौटने के क्रम में पहले से घात लगाए अज्ञात ने बांस के पट्ठा , चैन , बेल्ट से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। विद्यालय प्रशासन द्वारा जिसकी सूचना स्थानीय चौकिदार को प्राप्त होते ही चौकिदार कमलेश कुमार व पीटीआई उपेंद्र पंडित के नेतृत्व में आए हाइवे पुलिस बलों खदेड़ कर असामाजिक तत्वों को पकड़ कर स्थानीय थाने के हवाले कर दिया। वहीं घायल छात्र सुशील कुमार का इलाज स्थानीय निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा गिरफ्तार दो असामाजिक तत्वों की पहचान नहीं हो पाई है।
क्या है मामला
विद्यालय के शिक्षक नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि बीते तीन दिनों से वर्ग नवम व दशम की प्रथम सावधिक परीक्षा चल रही है। विद्यालय में आस पास के गांव के छात्र व छात्राएं पढ़ने आते हैं। वहीं विद्यालय के कुछेक छात्र वर्चस्व स्थापित करने के लिए असामाजिक तत्वों में सांठ गांठ कर मारपीट करते हैं। जिसकी सूचना स्थानीय चौकिदार को दी गई है।
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक
प्रधानाध्यापक रामदर्शन ठाकुर ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन से विद्यालय के बाहर छात्रों ने गुटबंदी को लेकर झड़प हो रही है। स्थानीय थाने में विद्यालय के बाहर एन एच सतहत्तर पर पुलिस बल की तैनाती को लेकर आवेदन दिया जाएगा।
क्या कहते हैं विधायक
स्थानीय विधायक अनिल कुमार ने बताया कि छात्रों की अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर विद्यालय प्रशासन या पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हटाने में अक्षम साबित होगा तो मैं खुद डंडा लेकर छात्रों को अनुशासित करुंगा।
0 Comments