Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

#Taazia ताज़िया के दौरान कुर्बान को लगी चोट। अस्पताल में उसकी हुई मौत




कुर्बान की मौत आखिर कैसे हुई? व्व तो ताज़िया खेल रहा था




Sitamarhi ( Prime news reporter)  बोखड़ा: नानपुर थाना क्षेत्र के झिटकी गांव में पूर्व के विवाद को लेकर शनिवार की देर रात  ताजिया खेलने के दौरान कुछ लोगों ने मोहम्मद वशीरुल के पुत्र मोहम्मद कुर्बान को धारदार हथियार मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।जिसकी मौत इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर के हॉस्पिटल से दूसरे  हॉस्पिटल में ले जाने के दौरान हो  गई है।हालांकि मृतक के पिता वशीरुल ने कहा है, की उसके पुत्र को गोली मारी गई थी।उसने बताया है,की शनिवार की रात को उसके पुत्र को कुछ स्थानीय लोगों ने ताजिया का खेल देखने के लिए ले गया था।देर रात ताजिया का खेल देखने के दौरान ही उसे कुछ लोगों ने मिलकर गोली मार दिया। जख्मी हालत में उसे बोखड़ा हॉस्पिटल में ले गए।जहां चिकित्सक ने उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया।लेकिन स्वजनों ने उसे एसआरबी जुरन छपरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया।स्थिति में सुधार नही होते देख उसे दूसरे हॉस्पिटल में ले जाया जा रहा था, की उसकी मौत रास्ते मे ही हो गई।अहियापुर थाने की पुलिस ने शव को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया है।इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ नवीन कुमार, डीएसपी बिनोद कुमार, नानपुर थानाध्यक्ष राकेश रंजन एवं बोखड़ा पुलिस पिकेट के प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने मृतक के घर झिटकी गांव पहुँच कर मामले की तहकीकात की।



#sitamarhiprimenews

#deathduringtaazia

#muharramchauki

#muharramtaazia


Post a Comment

0 Comments