बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार ,बाढ़ सुखार देश में तानाशाही के खिलाफ रविवार को महा गठबंधन ने प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया।
यह मार्च सुबह 11:00 बजे गांधी मैदान ललित आश्रम सीतामढी से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर होते हुए पुनः गांधी मैदान में सभा में तब्दील हो गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजद कॉन्ग्रेस भाकपा माले, सी पी आई एम , सी पी आई के कार्यकर्ता शामिल थे।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय ने कहा कि केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में फेल है। महंगाई से आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है। दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार का झासा देकर सेना जैसी देश की सबसे मजबूत स्तंभ में भी अग्निपथ योजना लागू कर देश की सुरक्षा से जहां खिलवाड़ का गई है वही युवाओं को बेरोजगारी की और धकेल रही है।विश्वविद्यालय में सत्र बेपटरी पर है। 3 साल की पढ़ाई पांच साल में भी पूरी नहीं हो रही है । आज मोदी सरकार की अदूरदर्शी नीतियों के कारण आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गैस सीलेंडर का दाम 1100 रूपया से ऊपर पहुंच गया।पढ़ने-लिखने की चीजों पर भी जी एस टी लगा दिया गया है। आजादी का अमृत उत्सव में देश की जनता को उलझा कर खाद पदार्थों जैसे चावल ,आटा गेहूं,मैदा, सुजी, छाज , लस्सी शहीत अन्य अनाजों पर 5% जी एस टी लगा दिया गया है। एक और महंगाई की मार है तो दूसरी ओर सेना में भी अब ठेका पर कारोबार है पूर्वसांसद ने कहा कि रोको महंगी बांधो दाम नहीं तो होगा चक्का जाम ।
विधायक मुकेश यादव ,संजय गुप्ता , रितु जसवाल ने कहा कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक मुल्लों और मानवाधिकार की लड़ाई लड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं ,जनता को सच दिखाने वाले पत्रकारों को भी निशाना बना रही है ।अपने विरोधियों पर साजिश के साथ ईडी , सी बी आई को लगातार उन्हें प्रतारित और फसाने की साजिश रच रही है। ललित मोदी, नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे भगोड़े आर्थिक अपराधियों को पकड़ने में विफल सरकार कृषि ऋण चुकता नहीं करने वाले छोटे और मझौले किसानों को जेल में डाल देती है।
आज देश में जब इस सरकार के तानाशाही और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जनता आवाज बुलंद करने के लिए सड़क पर उतर रही है तो इस जनआक्रोश को सांप्रदायिक ध्रुवीकरणक के जरिए कमजोर करने की साजिस् की जा रही है ।जनता के बुनियादी सवालों से सरकार मुंह मोड़ कर देश में नफरत का माहौल फैलाकर सदियों पुरानी गंगा जमुना तहज़ीब पर आज कुठाराघात किया जा रहा हैं।
सभा के अंत में महागठबंधन के संयोजक राजद जिलाध्यक्ष मो शफीक खा ने अपने दस सूत्री मांगों को पढ़कर आम जनता को सुनाया और कहा कि इन मुद्दों पर महागठबंधन लगातार संघर्ष करेगा।
1,बिहार को सूखा ग्रस्त घोषित करो ।सरकारी नलकूप को चालू करो । कृषि कार्य के लिए 24 घंटे फ्री में बिजली दो।
2,महंगाई पर रोक लगाओ ,डीजल पेट्रोल घरेलू गैस की बढ़ी कीमतो को वापस लो और खदान व दूध दही पर लगे जी एस टी वापस लो।
3,कर्ज से लगातार हो रही आत्महत्या पर रोक लगाओ । महाजनी, शुद्ध खोरी ,माइक्रो फाइनेंस कंपनी सही पांच लाख रुपए तक के सभी सरकारी गैर सरकारी कर्ज माफ करो सभी सरकारी गैर सरकारी आकर दाता परिवारों को प्रति महीने 7500 दो ।
4,गरीबों का राशन कार्ड रद्द करना बंद करो कार्ड धारियों को गेंहू की आपूर्ति की गारंटी करो सभी बचे परिवारों को राशन कार्ड निर्गत करो जन वितरण प्रणाली की दुकानों तेल दाल मसाले और रोजमर्रा की तमाम चीजों के व्यवस्था करो।
5, अग्निपथ योजना वापस कर पुरानी स्थाई बहाली लागू करो। अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन में गिरफ्तार सभी आंदोलन कार्यों को रिहा करो निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू केंद्र और राज्य के सभी रिक्त पदो पर अविलंब बहाली करो
5,मनरेगा में मची लूट पर रोक लगाओ मनरेगा में 200 दिन का काम और न्यूनतम ₹600 मजदूरी का प्रावधान करो सारों शहरो में भी मनरेगा के तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू पर दलित गरीबों के बिजली बिल माफ करो पंजाब दिल्ली की तर्ज पर सभी गरीबों को 200 यूनिट ममुफ्त बिजली दो।
7, बुलडोजर राज पर रोक लगाओ बिना वैकल्पिक अवस्था के गरीबो दलितों आदिवासियों अल्पसंख्यक सहित कमज़ोर वर्ग के लोगों के घर ओ जीविका स्थलों के उजारने पर रोक लगाओ दिल्ली की तरह अनअधिकृत कॉलोनी को कानूनी मानता दो
8,आतंकवाद और देश विरोधी गतिविधियों के रचित मामले में फुलवारीशरीफ वा मुस्लिम समुदाय को बदनाम करना बंद करो संदिग्धो के आतंकी कनेक्शन के ठोस सबूत दो
9,देश में नफरत वो हिंसा का माहौल बनाने वाले संविधान विरोधी ताकत पर कठोर नियंत्रण करो भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को तत्काल गिरफ्तार करो दलितों महिलाओं और अल्पसंख्यक ऊपर हिंसा दमन के खिलाफ सख्त कदम उठाओ
10,सांप्रदायिक हिंसा से तबाह हुए लोगों के न्याय की लड़ाई लड़ने वाले समाजिक कार्यकर्ता तीसता शीतलबार, आरबी श्री कुमार आदि पर से फर्जी मुकदमे वापस लो उन्हें अविलंब रिहा करो।
जिला संयोजक मो शफीक खा ने सभी महागठबंधन साथी कॉन्ग्रेस, भाकपा माले, सी पी आई एम, सी पी आई के कार्यकर्ताओं व नेताओं का धन्यवाद किया।
इस सभा में शैलेंद्र कुमार कब्बू, पूर्व विधायक मांगईता देवी, जयप्रकाश यादव, प्रमोद नील ,चुन्नू सिंह प्रोफ़ेसर आमर झा यादव ,लालू प्रसाद यादव ,जलालुद्दीन खान, रोशन यादव ,उपेंद्र प्रसाद विद्रोही, घनश्याम कुमार ,जवाहर यादव, धर्मेंद्र यादव, हरिओम शरण ,राजकिशोर सिंह ,विजय सा ,अर्जुन खीरहर सितारा बंजारा, तौहीद ,कमलेश सिंह , गणेश गुप्ता, देवेंद्र सिंहा ,श्याम यादव,अजय यादव ,अनोखा लाल पंडित, बृजेश कुमार माजी ,विश्वजीत यादव, मकसूद ना ,लालबाबू, बिहारी यादव, अताउल्ला ,सलेंद्र कुमार ,गुड्डू यादव, लक्ष्मी प्रसाद यादव प्रमुख ,विश्वनाथ सिंह बुंदेला ,देवेंदर यादव, रामकुमार ,रामनरेश यादव ,साहनी ,श्रीनाथ राय, भगवान यादव, परवीन यादव ,कमलेश कुमार सिंह ,भरत भूषण यादव, रामनिवास पटेल, राजीव भंडारी ,किशोर राय ,कैलाश, लक्ष्मण यादव ,नीलम यादव ,इंद्राणी देवी ,सुनीता देवी ,धर्मेंद्र यादव, गुंजल यादव ,विजय यादव ,संजय कुमार ,श्याम बाबू यादव ,पवन कुमार , सुमन, शिमला देवी, ब्रजमोहन मंडल ,राजीव पासवान, सुनील कुमार यादव ,अमर यादव ,उमर से, मुन्ना यादव ,रामप्रकाश ,विनोद यादव ,सुधीर यादव ,नाच अहमद सिद्दीकी, जा उल्ला खान ,शिव चंद्र मंडल लाल बाबू यादवआदि उपस्थित थे
#sitamarhiprimenews
#pratirodhmarch
#rjdprotestmarch
#rjdsitamarhi
#tejashwi yadav
#8august2022
0 Comments