सीतामढ़ी (सीतामढ़ी प्राइम न्यूज़ संवाददाता )
- एनएच 77 पर आज सुबह - शाम मौत मंडराती रही ।
अहले सुबह जहां कार की ठोकर से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं शाम को ठोकर से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई ।
घटना एनएच 77 के डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथ पुर में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी । हादसे में दोनों की कुचलकर मौत हो गई ।वहीं घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया ।उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है ।यह घटना nh77 के लालू चौक की है ।
घटना : एक व्यक्ति डुमरा में अपने बेटी के ससुराल में भैंस की खरीदारी करने गया था। वह व्यक्ति ज्यादा शाम हो जाने के बाद शुक्रवार की शाम अपनी बेटी के घर में ही रुक गया। शनिवार की सुबह वह वहां से अपने बाइक पर सवार होकर निकला। इसी दौरान लालू चौक के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है वही दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
हादसे की सूचना मिलते ही डुमरा थानाध्यक्ष जन्मेजय राय के निर्देश पर दरोगा कुंदन कुमार पहुंचे । घटनास्थल पर से शव को कब्जे में लिया सीतामढ़ी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।इस हादसे के बाद कार चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया जिसके बाद सड़क के किनारे कार लुढ़क गई चालक कार को छोड़कर फरार हो गया । हादसे के बाद पुलिस कार्ड के रजिस्ट्रेशन के आधार पर कार चालक की तलाश कर रही है।
दूसरी घटना रुन्नी सैदपुर की है -
एन एच-77 के सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर खनुआ और कोरलहिया गुदरी बाजार के बीच अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत ईलाज के क्रम में एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में हो गयी मृतक की पहचान समौलशाहपुर निवासी शातियुल अंसारी के 13 वर्षीय पुत्र रेहान अंसारी के रूप में की गयी है.मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम गौसनगर गांव से तीन बच्चे टुइसन पढ़कर अपनेे घर लौट रहे थे, एक अज्ञात वाहन की ठोकर से रेहान अंसारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.साथ चल रहे दो अन्य बच्चे को भी चोटें आयी.घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा जख्मी अवस्था में रेहान को इलाज के लिये एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भर्ती कराया गया.जहाँ इलाज के क्रम में रेहान की मौत हो गयी.
(1500 में होस्टल सुविधा उपलब्ध )
#sitamarhiprimenews
#nh77roadaccident
#threedeadinroadaccident
0 Comments