भारत-नेपाल बार्डर के भिठ्ठामोर मे 41 लाख रुपया जब्त,दो युवक गिरफ्तार
भिठ्ठामोर(सीतामढ़ी)-भारत-नेपाल बॉर्डर स्थित भिठ्ठामोर ओपी पुलिस ने करीब 41 लाख रुपया नेपाली और भारतीय करेंसी के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर भिठ्ठामोर ओपी प्रभारी प्रेमजीत सिंह पुलिस बल के साथ दो अलग-अलग जगहों से भारतीय एवं नेपाली करेंसी के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार मनीष कुमार नामक युवक अपने बाइक के हेलमेट में 10.93 लाख नेपाली करेंसी छुपाकर श्री खंडी भिठ्ठा की ओर खुला बॉर्डर से बॉर्डर पार कर रहा था।
वही उसकी निशानदेही पर भीठामोर में स्थित एक मोबाइल दुकान से 11.96 लाख नेपाली 17.90 लाख भारतीय करेंसी जब किया है।
पुलिस के पूछताछ में युवक ने बताया कि वह प्रतिदिन इसी रास्ते से भारतीय करेंसी भारत में और नेपाली करेंसी नेपाल में बदलने के लिए ले जाता है।
उक्त कार्यवाही में भीठामोर ओपी प्रभारी प्रेमजीत सिंह व पुअनि केदारनाथ प्रसाद के साथ पुलिस टीम शामिल थी। पुलिस इस रैकेट में शामिल युवकों की तलाश में जुटी हुई है।
((वि☺️ज्ञापन : हॉस्टल सुविधा व पैदल - गाड़ी । सीबीएसई पाठ्यक्रम से पढ़ाई की सुविधा के साथ))
सुरसंड. देश विरोधी गतिविधि में शामिल लोगों व हवाला कारोबारियों के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित भिट्ठामोड़ सेफ जोन साबित हो रहा है. इस बॉर्डर से विदेशी नागरिकों की घुसपैठ व हवाला कारोबारियों की गिरफ्तारी लगातार जारी है. गत 12 जून को उक्त बॉर्डर पर तैनात भिट्ठामोड़ कैंप के एसएसबी जवानों ने दो चीनी नागरिक को भारतीय क्षेत्र से नेपाल में प्रवेश करने के दौरान गिरफ्तार किया था. चीन के वुहान प्रांत के क्सिचेंग झेंगजी जहेहुंग चेंगचुंग निवासी युवान दओफु के पुत्र युआन हेलोंग (34 वर्ष) व रेनही रोड टोंगेशन निवासी लू जिनपिंग के पुत्र लू लांग (28 वर्ष) 15 दिनों तक दिल्ली के नोएडा जेपी ग्रीन नामक स्थान पर अपने दोस्त कैरी के यहां रहकर वहां से लौटने के दौरान भिट्ठामोड़ में एसएसबी के हत्थे चढ़ गया था. उक्त दोनों युवक गत 25 मई को चीन से थाइलैंड होते हुए काठमांडू पहुंचा था. वहां से इसी बॉर्डर को पार कर वह दिल्ली के नोएडा गया था. उसका दोस्त कैरी नोएडा में मोबाइल फैक्टरी के साथ ही टॉन सैंग रेन ज्यान नामक गाना गाने का क्लब भी चलाता है. पुलिसिया पूछताछ में उक्त दोनों युवक ने भिट्ठामोड़ से कार से दिल्ली के नोएडा जाने की बात कबूली थी. इधर आठ अगस्त को भिट्ठामोड़ बॉर्डर से ही एसएसबी ने खादिजा नूर नामक पाकिस्तानी युवती को एक भारतीय व एक नेपाली युवक के साथ गिरफ्तार किया था. खादिजा नूर पाकिस्तान के फैसलाबाद सिटी के हाउस नंबर 13, स्ट्रीट सी ब्लॉक नंबर X, नेइबेरहुम मदीना हाउस निवासी मो इशाक की पुत्री थी. उसके पास से पाकिस्तानी दो हजार करेंसी व तेलंगाना का फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ था. जबकि नेपाली युवक जीवन कुमार साह की पहचान सिरहा जिले के कल्याणपुर वार्ड संख्या पांच निवासी मोहन साह के पुत्र के रूप में जबकि भारतीय युवक की पहचान हैदराबाद के तेलंगाना 19-5-28/10 ए किसान बाग बहादुरपुरम निवासी सैयद बाबा जानी के पुत्र सैयद महमूद के रूप में हुई थी. इससे पूर्व वर्ष 2017 में 14 मार्च को भिट्ठामोड़ बॉर्डर से ही अपने शरीर पर टेप से 45 लाख भारतीय व नेपाली करेंसी बांधकर नेपाल जाने के क्रम में परिहार थाना क्षेत्र के सहसराम गांव निवासी जीबच नायक के पुत्र वीरेंद्र नायक को एसएसबी ने गिरफ्तार किया था.
0 Comments