Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

कवि , लेखक, शिक्षाविद पूर्व प्रधानाध्यापक रामचन्द्र सिंह की पांचवी पुण्यतिथि मनायी गयी

 प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विधालय बाजपट्टी में बुधबार को  कवि , लेखक, शिक्षाविद पूर्व प्रधानाध्यापक रामचन्द्र सिंह की पांचवी पुण्यतिथि मनायी गयी । इस अवसर पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर द्वीप जला कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी ।

   



कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक मुकेश कुमार यादव ने कहा कि रामचन्द्र बाबू छात्रों के हितैषी शिक्षक के रूप में हमेशा याद किए जाते है साथ ही उनकी ख्याति सामाजिक क्षेत्रों में भी रही है वही उनके द्वारा सर्वप्रथम अमर शाहिद रामफल मंडल की जीवनी लिखी गयी थी । उन्होंने जिला स्तर पर अपनी एक व्यापक पहचान बना रखी थी । 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार देव कन्हैया ने स्व सिंह द्वारा  शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान की चर्चा करते हुए आज के शिक्षकों के लिए अनुकरणीय बताया । साथ ही इस कार्यक्रम के संयोजक व उनके पुत्र शिक्षक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन कर हम अपने पूर्वजों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करते रहना चाहिए । 

पुण्यतिथि के अवसर पर उनके स्मृति में प्रतिभा सम्मान समरोह का आयोजन भी किया गया ।जिसके तहत वर्ष 2022 में मैट्रिक परीक्षा में जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले पांच छात्रों को स्मृति चिन्ह , प्रशस्ति पत्र व नगद राशि का वितरण किया गया । जिसमें रवि कुमार , मनीष कुमार ,रामविश्वास कुमार , तौसीफ राजा , व नफीस वारसी शामिल थे । 

कार्य्रकम की शुरुआत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । वही सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में  स्व सिंह के सहकर्मी सेवानिवृत्त शिक्षक नवल किशोर मिश्र व प्रेमकांत झा एवं प्रधान लिपिक रामबाबू सिंह को भी सम्मानित किया गया । 

कार्यक्रम को प्रमुख अफजल आलम , समाजसेवी सुनील कुमार सुमन , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी , स्व सिंह की धर्मपत्नी राम किशोरी सिंह , पुत्रबधू रिंकु सिंह , पौत्र युवराज , पौत्री आयुषी , पुत्री अभिलाषा सिंह , सविता सिंह , दिलीप कुमार सिंह , आशुतोष कुमार सिंह , उमेश कुमार सिंह , जीतेन्द्र कुमार सुधांशु , एजाज अहमद ,जय मंगल सिंह , मो तनवीर अहमद ,जय प्रकाश कुमार ,  मो नूर आलम , जमशेद आलम , राहुल राज ,जियाउल हसन , अजय कुमार , विनोद कुमार , मुकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments