हत्या मामले में हुई कुर्क जब्ती
बाजपट्टी : बाजितपुर में अप्रैल 2021 में जमीनी विवाद को लेकर रामाश्रय सदा 46 वर्ष की हत्या कर दी गई थी. इसको ले मृतक की बहू ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. उसमें से रामप्रसाद सदा, पवित्र सदा, ईश्वर सदा ने आत्मसमर्पण कर दिया परंतु इसके अलावा छठु सदा, राजू कुमार, निर्गुण सदा सहित अन्य 7 लोगों पर कुर्की जब्ती का आदेश मंगलवार को चिपका दिया गया था. इसको ले थाने से परमहंस राय एवं केएन यादव सहित पुलिस बल द्वारा कोर्ट से निर्गत आदेश के आलोक में रविवार को कुर्क जब्ती का कार्य किया गया.
कैसे और क्यों हुई हत्या???
बाजपट्टी : जमीनी विवाद में हुए अधेड़ के हत्या के मामले में मृतक रामाश्रय सदा की बहू जयकला देवी के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी रतन सदा, मंजय राय, नंदू सदा, छठु सदा, प्रेम सदा पवित्र सदा, विकास कुमार, निर्गुण सदा, राजू कुमार,ईश्वर सदा,रामप्रसाद सदा सहित तीन अज्ञात को आरोपित किया है. अज्ञात लोग कहीं दूसरे जगह से आए हुए थे.
जानकारी के अनुसार सभी आरोपी और अज्ञात आरोपी मंजय राय के घर में ही देर रात रूके थे. इसके बाद योजना अनुरूप सुबह घटना को अंजाम दिया था.आपको बता दें गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर रामाश्रय सदा को उसकी ही ग्रामीणों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी. सुबह को रामाश्रय बाहर शौच करने जा रहे थे. पहले से घात लगाए हुए उनके पड़ोसी ने उन पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. जब तक घर वालों को इस घटना की जानकारी होती तब तक उसे अधमरा कर दिय। जब परिजन उसकी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि करीब आठ 10 लोग उसकी बुरी तरीके से पिटाई कर रहे थे . जिसके बाद उसके परिवार के लोग गांव के लोगों को बुलाने पहुंचे. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया उसके सिर से काफी खून गिर चुका था और काफी गहरी चोट लगी हुई थी .
वहां भी चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
0 Comments