बाजपट्टी: नानपुर थाना क्षेत्र के भदिहन ग्राम निवासी दशरथ राम के पुत्र राजूराम की पीट-पीटकर हत्या के आरोप में बाजपट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस प्राथमिकी के मुख्य अभियुक्त विमलेश कुमार को शनिवार की देर रात उसके आवास बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव से गिरफ्तार किया गया.
गौरतलब बात यह है कि है विमलेश कुमार द्वारा शराब की तस्करी की जा रही थी जिसकी सूचना केश के आई ओ परमहंस राय को मिली और वह अपने सहयोगी देवेंद्र कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से रतनपुरा गांव पहुंचे. जहां 16 पीस नेपाली सोफी के साथ है उसे गिरफ्तार किया गया.
राजू राम हत्या कांड के अन्य अभियुक्तों को भी तलाश किया जा रहा है.
Bajpatti: An FIR has been lodged at Bajpatti police station in connection with the lynching of Rajuram, son of Dashrath Ram, resident of Bhadihan village of Nanpur police station area. Vimlesh Kumar, the main accused in this FIR, was arrested late on Saturday night from his residence Ratanpura village of Bajpatti police station area.
It is worth mentioning that liquor was being smuggled by Vimlesh Kumar, whose information was received by Paramhans Rai, IO of Kesh and he reached Ratanpura village with the help of his associate Devendra Kumar and police force. Where 16 Piece Nepali is with Sophie, he was arrested.
Other accused in Raju Ram murder case are also being searched.
क्या है पूरा मामला।
बाजपट्टी: नानपुर थाना क्षेत्र के छोटा भदियन गांव निवासी दशरथ राम ने अपने पुत्र 22 वर्षीय राजू राम के पीट-पीटकर मार दिए जाने को ले प्राथमिकी दर्ज कराई.
- जिसमें लिखा गया है कि शादी का प्रलोभन देकर उसके पुत्र राजूराम को 10 जुलाई को लड़की चंचला देवी के घर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में बुला लिया गया. जब लड़का वहां पहुंचा तो मंदिर पर दोनों की पहले शादी कराई गई उसके बाद उसे गंभीर रूप से पीटा गया. जब वह बुरी तरह जख्मी हो गया तो राजू एवं चंचला को लेकर सभी भदियन में लड़के के घर के समीप फेंक आए. जहां चंचला बैठकर जब रो रही थी. उसी दौरान ग्रामीणों ने उसे देखा और राजू के घर पर सूचना दी. आनन-फानन में राजू की मां मरनी देवी आती है और अपने पुत्र को देखकर चीखने चिल्लाने लगती है. सभी राजू को लेकर पटना पीएमसीएच जाते हैं जहां उसका इलाज चल रहा था परंतु रविवार को उसके अस्पताल में ही मौत हो जाती है.
- प्राथमिकी में रतनपुरा गांव निवासी दिनेश राम, कमलेश राम विमलेश महतो, मालती देवी को नामजद तथा अन्य पांच से सात अज्ञात लोगों को अभियुक्त बताया गया है. घटना का अनुसंधान परमहंस राय कर रहे हैं.
चंचलाराजु
#chanchalaraju
#artichhotu
#sonipankaj
sitamarhiprimenews
चंचला राजू की प्रेम कहानी
चंचला राजू love story
chanchala raju love story
sitamarhi nanpur bajpatti
raju ram ke pita kaun
chanchla k ghar wale hi uske dushman
raju ko marne wale kaun
kisne mara raju
0 Comments