Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

चार लाख के नेपाली नोट बरामद व तस्कर गिरफ्तार


एसपी हर किशोर राय को गुप्त सूचना मिली थी कि रीगा एवं बैरगनिया थाना क्षेत्र के कुछ लोग जाली नोट का कारोबार करते हैं, सूचना पर उन्होंने तुरंत सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, टीम ने सबसे पहले रीगा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में राजेंद्र महतो के घर पर छापेमारी की जहां से दो मोबाइल, दो लाख नेपाली जाली नोट, जाली नोट बनाने का कागज़ एवं पुलिस की वर्दी को जप्त किया गया, पुलिस ने राजेंद्र के साथ उसके पुत्र मुन्ना कुमार को भी गिरफ्तार किया है, पुलिस को बताया कि असली कारोबारी बैरगनिया के बेगाही गांव के बबलू झा है उसी के इशारे पर पुलिस की वर्दी पहन कर जाली नोट का कारोबार करते थे, जिसके बाद पुलिस ने बबलू झा को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया, उसके यहां से चार मोबाइल एवं दो लाख जाली नोट बरामद हुआ है।।



SP Har Kishore Rai had received secret information that some people of Riga and Bairgania police station area do business of counterfeit notes, on the information he immediately formed a team under the leadership of Sadar DSP Subodh Kumar, the team was the first in Riga police station area. Raid the house of Rajendra Mahto in Pipra village, from where two mobiles, two lakh Nepali fake notes, fake note making paper and police uniform were confiscated, the police arrested Rajendra along with his son Munna Kumar. , told the police that the real businessman is Bablu Jha of Begahi village of Bairgania, wearing a police uniform on the behest of him used to do the business of counterfeit notes, after which the police also arrested Bablu Jha from his house, four from him. Mobile and two lakh counterfeit notes have been recovered.



Post a Comment

0 Comments