Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

Mobile thief hanged in train . चोर पूरे रास्ते लटका रहा

 मोबाइल चोरी करना पड़ गया महंगा चलती ट्रेन की खिड़की में चोर को लटकाया वायरल हुआ वीडियो।




ट्रेन से सफर कर रहे हैं यात्री का मोबाइल चुरा कर एक युवक काफी महंगा पड़ गया मोबाइल चोरी करने के बाद वह जैसे ही भागने लगा  यात्री ने खिड़की से उसका हाथ पकड़ लिया ।जिसके बाद ट्रेन खुल गई आरोपी युवक खिड़की के सहारे ट्रेन के बाहर लटका रहा अगर यात्री उसका हाथ छोड़ देता तो वह ट्रेन से नीचे चला जाता और अनहोनी हो जाती हालांकि रेल यात्री उसे सजा देने के मकसद से ऐसा किया इस दौरान आरोपी युवक लोगों से हाथ नहीं छोड़ने की गुहार  लगाता रहा वह कहता रहा कि मुझे मत छोड़ना नहीं तो मर जाऊंगा चलती ट्रेन के खिड़की से लटका आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। घटना सोनपुर कटिहार रेल खंड के साहेबपुर कमाल स्टेशन की है जहां दो युवक चोर सत्यम कुमार नामक रेल यात्री का मोबाइल चुरा कर भाग रहा था मोबाइल चोरी के दौरान एक चोर तो फरार हो गया लेकिन दूसरे चोर को यात्री ने ट्रेन के खिड़की से पकड़ लिया इसी दौरान ट्रेन खुल गई फिर क्या था पंकज कुमार नाम के आरोपी ट्रेन की खिड़की से लटके हुए हालात में  खगड़िया स्टेशन पहुंच गया जहां यात्रियों ने आरोपी को खगड़िया रेल पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने इस मामले में पिड़ित सत्यम कुमार के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है और युवक को जेल भेज दिया है लेकिन हैरत की बात यह है कि जिस समय घटना हुई उस समय रेल पुलिस की महजुदगी  तो दूर की बात रेल पुलिस को घटना की जानकारी तक नहीं थी ।पीड़ित सत्यम कुमार ने बताया कि वह बेगूसराय में सोनपुर कटिहार पैसेंजर ट्रेन में चढ़ा था तभी साहेबपुर कमाल स्टेशन के पास मोबाइल चुरा लिया गया।


#begusarai #sonpurkatihar #sahebpurkamal #mobilechor #khagadiya

#sitamarhiprimenews




सत्र 2022- 23 में एडमिशन जारी है

Post a Comment

0 Comments