सुरसंड. जिला, परियोजना व केंद्र स्तर पर एक सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है.
इसी क्रम में शुक्रवार को परियोजना स्तर पर अनुसूचित जाति टोल में हेल्दी बेबी शो व गर्भवती/धातृ महिलाओं के लिए मिनट रेसिपिट्रेडिशनल रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों का वजन कर ग्रेड निकाला गया. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले सेविकाओं के बीच सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका व एएनएम द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया. संबंधित गर्भवती व धातृ महिलाओं को स्थानीय भोजन के बारे में जानकारी दी गयी. गर्भवती माताओं को नियमित रूप से आयरन व कैल्सियम खाने की सलाह दी गयी. मौके पर सीडीपीओ पुष्पा कुमारी राय, पर्यवेक्षिकाओं में क्रमशः कृष्णा कुमारी, रेखा कुमारी व शांति कुमारी के अलावा बनौली, सुरसंड उतरी, पूर्वी व पश्चिमी की सेविका, लाभुक व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
0 Comments