बाजपट्टी : प्रखंड परिसर स्थित सद्भावना मंडप में सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत मिशन स्वावलंबन का आयोजन किया गया. जिसमें बीडीओ संजीत कुमार, डीपीएम उमाशंकर भगत एवं बीपीएम राजेश कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटा गया. इस कार्यक्रम में दस हजार रु से ज्यादा अपनी हाउसहोल्ड आमदनी करने वाले 262 जीविका दीदियों को ग्रेजुएशन अप्रोच कर सम्मानित किया गया. इसमें उन्हें सर्टिफिकेट दिया गया. मौके पर रंजू देवी, अफसाना खातून, गीता देवी, कविता देवी, किरण देवी सहित सैकड़ों की संख्या में जीविका कर्मी मौजूद थे.
Bajpatti: Mission Swavalamban was organized under the Sustainable Livelihood Scheme at Sadbhavna Mandap located in the block premises. In which the lace was cut jointly by BDO Sanjit Kumar, DPM Umashankar Bhagat and BPM Rajesh Kumar Sharma. In this program, 262 Jeevika Didis who earned their household income of more than Rs.10,000 were felicitated by approach of graduation. In this he was given a certificate. Hundreds of livelihood workers including Ranju Devi, Afsana Khatoon, Geeta Devi, Kavita Devi, Kiran Devi were present on the occasion.
0 Comments