Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

थाना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं बथनाहा थाना पहुंचे ,


 भूमिविवाद को लेकर सभी थानों में थानाध्यक्ष एवं सीओ द्वारा  बैठक कर भूमि विवाद के कई मामलों का किया गया ऑन स्पॉट निष्पादन।

 

थाना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं बथनाहा थाना पहुंचे ,भूमि विवाद के विभिन्न मामलों को उनके द्वारा स्वयं सुना गया, विवादों का निपटारा हेतु एसएचओ एवं सीओ को दिए गए निर्देश, भू समाधान पोर्टल पर भूमि विवाद संबंधित मामलों को अपलोड करने के बारे में दी गई जानकारी



जिलाधिकारी सीतामढ़ी, मनेष कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक  हर किशोर राय थाना दिवस के अवसर पर आज स्वयं बथनाहा थाना पहुंचे जहां भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई भी उनके द्वारा की गई। मामलो के त्वरित निपटारा के मद्देनजर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबंधित एसएचओ और सीओ को निर्देशित किया गया। 


जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा  भू समाधान पोर्टल पर भूमि विवादों से संबंधित विस्तृत विवरण अपलोड करने के बारे में तकनीकी जानकारी भी दी गई। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों का विस्तृत विवरण भू-समाधान पोर्टल पर अपलोड किया जाए। विवरण को अपलोड करने की सभी आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में बताया गया।उन्होंने कहा कि इससे भूमि विवादों के उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाएगी एवं भूमि विवाद के मामले को गंभीरता से आकलन किया जा सकेगा तथा इससे संबंधित अधिकारियों को दायित्व के निर्धारण में भी सहायता मिलेगी एवं भूमि विवादों की उच्च स्तरीय समीक्षा में आसानी होगी।




Post a Comment

0 Comments