Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

हत्या का आरोपी गिरफ्तार- नीतीश कुमार की हुई थी हत्या

 बाजपट्टी : स्थानीय थाना में हत्या के मामले का आरोपी मो बाबुल जो मेहसौल लक्ष्मी नगर टोला का निवासी है. शनिवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उसके आवास से रात को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



 मार्च 2022 से को बेलहिया निवासी राजीव भगत के पुत्र नीतीश कुमार की हत्या का अप्राथमिकी अभियुक्त है. मृतक शाम के 6:00 बजे अपने मित्र गोपाल के साथ रिखौली झंडा देखने जा रहा था. इसी दौरान भगवानपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह गिरफ्तारी कामेश्वर नारायण यादव एवं पुलिस बल के सहयोग से की गई.

जानिए क्या था मामला ?? 



बाजपट्टी: शुक्रवार की देर शाम बाजपट्टी के बेलहिया भगवानपुर में हुई गोलीबारी में मृतक नीतीश कुमार के पिता राजीव भगत ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें नीतीश के साथ ही गोपाल कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है. 
- उसने बताया है कि शुक्रवार की शाम 6:00 बजे वह अपने पुत्र नीतीश के साथ भोजन कर रहा था इसके बाद नीतीश अपने पिता को बताता है कि वह गोपाल के साथ रिखौली में झंडा देखने जा रहा है. करीब शाम 6:50 में उसके पिता के मोबाइल पर फोन आया जो फोन उसके चचेरे भाई चंचल भगत ने किया था कि नीतीश को गोली लग गई है. प्राथमिकी में इस घटना को गोपाल की सोची समझी साजिश बताते हुए उसे नामजद आरोपी बताया गया है. घटना का अनुसंधान कामेश्वर नारायण यादव कर रहे हैं.



Post a Comment

0 Comments